वाट्सअप स्टेट्स पर कांस्टेबल फय्याज ने मुख़्तार को “शेर ए पूर्वांचल” बताते हुए ‘अलविदा’ लिखा, सस्पेंड

वाट्सअप स्टेट्स पर कांस्टेबल फय्याज ने मुख़्तार को “शेर ए पूर्वांचल” बताते हुए ‘अलविदा’ लिखा, सस्पेंड
लखनऊ। राजधानी के थाना बीकेटी मे तैनात कांस्टेबल फय्याज ने मुख्तार अंसारी को “शेर ए पूर्वांचल” बताते हुए अपने व्हाट्सअप पर ‘अलविदा’ लिखा था। सिपाही के व्हाट्सअप स्टेटस का स्क्रीनशॉट लोगो ने X पर पोस्ट करते हुए @Uppolice को टैग किया। जिस पर त्वरित कार्यवाही हुई और सिपाही को सस्पेंण्ड करने के लिए @ECISVEEP से परमिशन मांगी गई है। सोमवार को अनुमति मिलते ही सिपाही निलंबित हो जायेगा। सिपाही पर कर्मचारी आचरण नियमावली और पुलिस एक्ट का उलंघन का आरोप है।
जानकारी के मुताबिक, कॉन्स्टेबल फयाज खान ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर दो स्टेटस लगाए थे. इसमें एक स्टेटस में लिखा था- “जिंदा रहेगा वो तो दिलों में अवाम के, ऐ दिल ना उसकी मौत पे रंजो मलाल कर. हिम्मत नहीं थी सामने आकर लड़े कोई धोखे से मारा शेर को पिंजरे में डालकर. अलविदा शेर-ए- पूर्वांचल मुख्तार अंसारी.”
वहीं, एक अन्य व्हाट्सएप स्टेटस में लिखा था- “शेर की खुराहट से जिनके आका बाप दादा की पैंट गीली हो जाती थी, वो आज बाबा की माया के नारे लगा रहे हैं.”