श्रृंगार गौरी केस में सोमवार को वाराणसी जिला जज की अदालत फैसला सुना सकती है. फैसले से ठीक पहले वाराणसी में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. दर्जनों की संख्या में महिलाओं समेत आम जनमानस ने इस पाठ में हिस्सा लिया. दरअसल, जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश आज ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी केस में बड़ा फैसला सुना सकते हैं.
आज तय हो जाएगा कि ये केस सुनने योग्य है कि नहीं. वाराणसी के कंपनी बाग स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया.
हनुमान चालीसा की चौपाइयों के साथ ये लोग तालियां बजाकर ये प्रार्थना कर रहे हैं कि आज जो ज्ञानवापी पर फैसला आने वाला है वो हिन्दू पक्ष में आये. इसी कामना के साथ सभी महिलाएं और पुरुष एक साथ एक ध्वनि में हनुमान चालीसा का पाठ किया. हनुमान चालीसा के साथ ही मंदिर का कोना-कोना हर-हर महादेव के जयकारे से गूंज उठा.
यहां जुटे सभी व्यक्तियों की एक ही मनोकामना है कि आज के फैसले के बाद ये केस और आगे बढ़े. इस दौरान महिलाओ में खासा उत्साह भी दिखाई दिया. उधर फैसले को देखते हुए पुलिस कमिश्नर वाराणसी ने शहर को छावनी में तब्दील कर दिया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस फाॅर्स लगाई गई है. संवेदनशील इलाकों पर सोशल मीडिया पर ख़ास निगरानी रखी जा रही है.