वाराणसी:सीएचसी आराजी लाइंस एंबुलेंस प्रकरण से नाराज होकर बाबुल के छाल पर बैठ कर किया हठ अनशन

वाराणसी:सीएचसी आराजी लाइंस एंबुलेंस प्रकरण से नाराज होकर बाबुल के छाल पर बैठ कर किया हठ अनशन

रिपोर्ट-राहुल सिंह

वाराणसी l सीएचसी आराजी लाइन में एंबुलेंस को आने में हुई देरी के कारण जक्खिनी निवासी सुमित कुमार उपाध्याय 24 वर्ष की हुई मौत से क्षेत्रीय जनता में बड़ा आक्रोश व्याप्त हुआ ।

इस मामले को संज्ञान में लेते हुए इस प्रकरण की जांच के लिए जिला प्रशासन ने टीम का भी गठन किया लेकिन सोमवार को तेरह दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई।

इस प्रकरण से आहत समाजसेवी व पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर द्वारा बनाई गयी पार्टी अधिकार सेना के जिला प्रवक्ता संजय सैदपुरी ने जक्खिनी तिराहे पर बबूल के छाल पर हठ अनशन शुरु कर दिया l इस मौके पर गांव के सैकड़ों लोग समर्थन में आ गये

स्थानीय पुलिस ने भी उनको समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने संजय सैदपुरी ने बात के दौरान बताया कि यहां स्वास्थ्य सेवायें बदहाल हैं,एंबुलेंस न मिलने से एक ही दिन में बैरवन में मासूम बच्ची सुषमा और जक्खिनी निवासी सुमित कुमार उपाध्याय की दर्दनाक मौत हो गयी। जब कि सुमित को अस्पताल में रहते हुए मौके पर पांच एंबुलेंस खड़ी थी।

आगे ऐसी घटना न हो इस प्रकरण में दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही हो इस मांग को लेकर मैं हठ अनशन पर बैठा हूं जब तक कार्यवाही नही होगा मैं अनशन पर बैठा रहूंगा।सुमित के दादा राधे श्याम उपाध्याय ने बताया कि यदि समय से एंबुलेंस मिल गई होती तो आज सुमित हमारे बीच में होता।

सुमित की मौत का जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग है इस संबंध में सीएमओ वाराणसी ने बताया कि दो टीमें गठित की गई हैं उनकी रिपोर्ट आते ही कार्यवाही की जायेगी।

मानवीय आधार पर उनको मनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुँची और अनसन तुड़वाकर मृतक सुमित के घर पूरी टीम के साथ पहुचे और उचित करवाई का आस्वासन दिया l

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update