वाराणसी।काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा और प्रेमी के साथ और प्रेमी के दोस्त के साथ मिलकर पूर्व प्रेमी को उतारा मौत के घाट

वाराणसी।काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा और प्रेमी के साथ और प्रेमी के दोस्त के साथ मिलकर पूर्व प्रेमी को उतारा मौत के घाट,हत्यारोपी निकले मड़ियाहूं के

यह हत्या का साजिश पूरी फिल्मी स्टाइल में रहा जहां जहां भेलूपुर पुलिस ने अपराहन और मर्डर केस में प्रेमी-प्रेमिका और दोस्त को गिरफ्तार किया।

वाराणसी पुलिस के अनुसार माने तो आशिकी प्यार से अजीज आंख प्रेमिका ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया जिसमें आशिक की मौत हो गई।

वही हत्या करने वाले आरोपी राहुल सेठ पुत्र राजकुमार सेठ निवासी मड़ियाहूं गोला बाजार और शादाब आलम पुत्र मोहम्मद ताज निवासी मड़ियाहूं और अनुष्का तिवारी पुत्र सौरभ तिवारी निवासी विकास केशव पुरम कानपुर के रहने वाले हैं

बता दे आपको आशिक देवांश के साथ लिव इन रिलेशन में रह चुकी थी प्रेमिका इस घटना का खुलासा करते हुए काशी जो नदी जीपीआरएस गौतम ने बताया कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय बीएचयू में पढ़ने वाली अनुष्का तिवारी नामक छात्र अपने पूर्व के प्रेमी से परेशान थी जहां अनुष्का कानपुर के रहने वाली है उसका आशिक देवांश यादव कानपुर में उसके साथ कक्षा 6 से 9 तक की पढ़ाई किया था ऐसे में अनुष्का और देवांश पहले ही लिव इन रिलेशन में रहते थे लेकिन जब अनुष्का का एडमिशन बीएचयू में हुआ तो दोनों की दूरियां बढ़ गई और ब्रेकअप हो गया इसी दरमियान राहुल सेठ से प्रेम करने लगी वही देवांश लगातार अनुष्का पर मिलने का दबाव बना रहा था उस से परेशान होकर प्रेमी राहुल सेठ और उसके दोस्त शादाब जो मड़ियाहूं निवासी है प्रेमी और प्रेमिका प्रेमी के दोस्त ने मिलकर फिल्मी स्टाइल में प्लान बनाया पहले आशिक देवांश को देर शाम मिलने को बुलाया चार पहिया वाहन से घूमने की बात कही फिर चार पहिया वाहन कोई और नहीं बल्कि अनुष्का के प्रेमी का दोस्त शादाब चला रहा था

इस दौरान नींद की दवा को कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर अनुष्का ने अपने आशिक देवांश को दिया और उसे पीते ही देवांश यादव बेहोश हो गया जा अनुष्का के गाड़ी के पीछे स्कूटी से राहुल सेठ की पीछे लगा हुआ था जाम वाराणसी से चंदौली जिले के सिंधी ताल पुलिया के पास पहुंचे थे कि बेहोश हुए आशिक देवांश यादव को होश आने लगा जिसमें सभी घबरा गए कहीं वह पकड़े ना जाए ऐसे में सादा और राहुल सेठ ने सड़क किनारे कंस्ट्रक्शन के लिए रखे बड़ी-बड़ी गिट्टी ओ पर देवांश को पटकने लगे और राहुल सेठ ने अपनी प्रेमिका के आशिक के पेट में पेचकस से वारकर अंधेरे में फायरिंग कर हो गए।

कुछ घंटों के बाद देवांश की मौत की पुष्टि के लिए सभी एक साथ फिर घटनास्थल पर पहुंचे और देवांश को मृत अवस्था में पाया तो वहां से वाराणसी के लिए लौट गए वहीं पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपियों ने मृतक देवांश यादव के मोबाइल को बिहार की तरफ जा रहे ट्रक पर फेंक दिया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update