वाराणसी न्यूज़ – बीएचयू में रहेगा तीन दिन उत्सव जैसा माहौल

वाराणसी – बीएचयू में 102वें दीक्षांत समारोह को लेकर संकायों और विभागों में तीन दिन तक उत्सव जैसा माहौल रहेगा। दस दिसंबर को स्वतंत्रता भवन में मुख्य समारोह बीतने के बाद तीन दिन (10 से 12 दिसंबर) तक संकायों और विभागों में उपाधियों का वितरण किया जाएगा।

 

विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह में अब केवल दो दिन का समय बचा है। ऐसे में तैयारियां अंतिम दौर में हैं। सत्र 2019-20, 2020-21 और 2021-22 में कुल 91 मेधावियों में को 113 पदक और 35832 को उपाधियां दी जाएंगी। इस बार एक साथ तीन शैक्षणिक सत्रों का दीक्षांत समारोह आयोजित है। छात्रों की सहूलियत को देखते हुए दस दिसंबर को दोपहर बाद संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय, नर्सिंग कॉलेज, शिक्षा संकाय, संगीत एवं मंच कला संकाय के साथ ही प्रबंध अध्ययन संस्थान में उपाधियां दी जाएंगी।

 

10 दिसंबर चिकित्सा विज्ञान संकाय, नर्सिंग कॉलेज, संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय, शिक्षा संकाय, संगीत एवं मंचकला संकाय, प्रबंध अध्ययन संस्थान

 

11 दिसंबर कृषि विज्ञान संस्थान

 

12 दिसंबर दृश्य कला संकाय, दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय, आयुर्वेद संकाय

 

संकायों में बढ़ी चहल-पहल, दीक्षांत परिधान लेने पहुंचे छात्र  

 

बीएचयू के दीक्षांत समारोह को लेकर परिसर में चहल-पहल बढ़ गई है। छात्र-छात्राओं में बुधवार से दीक्षांत परिधान का वितरण शुरू हो गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को उत्तरीय और साफा वितरित किया गया। विज्ञान संस्थान के संगोष्ठी संकुल, कृषि विज्ञान संस्थान सहित अन्य संस्थानों में संकाय प्रमुख, विभागाध्यक्षों की मौजूदगी में छात्रों को नियमानुसार परिधान दिया गया। संस्थानों की ओर से नौ दिसंबर तक विद्यार्थियों को परिधान लेने के लिए बुलाया गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update