विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी पर आदर्श आचार संहिता उलंघन के मामले में, प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ बैठ गए धरने पर

विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी पर आदर्श आचार संहिता उलंघन के मामले में, प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ बैठ गए धरने पर

सड़क पर प्रर्दशन करना प्रत्याशी को पड़ सकता है भारी, राहगीरों से हुई नोकझोंक

धर्मेन्द्र सरोज की रिपोर्ट

रामपुर। मड़ियाहू 370 विधानसभा से विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी अशोक सिंह द्वारा रामपुर क्षेत्र में विशाल होर्डिंग बोर्ड लगाने व भारी संख्या में वाहनों का प्रयोग करना पड़ा भारी, जिसके कारण रामपुर थानाध्यक्ष द्वारा आदर्श आचार संहिता उलंघन के मामले पर कार्यवाही किया गया,

जिसकी नाराजगी में वीआईपी पार्टी के प्रत्याशी अशोक सिंह अपने सभी समर्थकों के साथ थाने के बाहर सड़क जाम की स्थिति में धरने पर बैठ लगा रहे हैं पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे, लगता है की नेता जी को केवल आदर्श आचार संहिता उलंघन की कार्यवाही रास नहीं आयी तभी तो यातायात बाधित अधिनियम के उलंघन की तैयारी के लिए अपने समर्थकों के साथ सड़क पर बैठ जिंदाबाद मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं,

आप देख सकते हैं कि रामपुर में प्रत्याशी अशोक सिंह की एक विशाल होर्डिंग लगाई गई है जो की आदर्श आचार संहिता की खुलेआम खिल्ली उड़ाई जा रही हैं

जिस पर थानाध्यक्ष रामपुर ने कार्यवाही किया ही था कि नेता जी रुष्ट हो गए और दूबारा आचार संहिता का उलंघन करने से कतई नहीं चूके और बैठ गए धरने पर लगता है मड़ियाहूं विधानसभा के वीआईपी प्रत्याशी जनता जनार्दन के बीच प्रचार प्रसार करने का नया तरीका निकाल रहे हैं जिससे जनता की हमदर्दी प्राप्त हो सके, जिसका उन्हें इस चुनाव में भरपूर लाभ प्राप्त हो सकें।

वीआईपी पार्टी के प्रत्याशी व समर्थकों के साथ सड़क पर जाम लगा कर बैठे धरना प्रर्दशन में जिसके कारण घन्टो आवागमन रहा बाधित, राहगीरों व क्षेत्रीय लोगों को आने जाने में हुई परेशानी के कारण जनता एवं प्रत्याशी के बीच हुई नोकझोंक
मौके पर क्षेत्राधिकारी संतप्रसाद उपाध्याय पहुँचकर जाम को समाप्त कराया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update