विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ संग पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
रिपोर्ट – विक्की कुमार गुप्ता
मुंगरा बादशाहपुर – नगर व ग्रामीण समेत संवेदनशील व अतिसंवेदनशील जगहों पर बुधवार को विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्राधिकारी मछली शहर अतर सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी सदानंद राय समेत सीआरपीएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया।
इसमें पैरामेट्रिक फोर्स, सीआरपीएफ जवानों समेत थाने की पुलिस बल के आला अधिकारी और पुलिस थानों में तैनात पुलिस फोर्स को शामिल किया गया है। कई की संख्या में सड़कों पर पुलिस की टुकड़ियों को देखकर लोगों ने अपने आप को सुरक्षित समझा। फ्लैग मार्च नगर के कई वादों से होते हुए मुस्लिम बस्तियों समेत ग्रामीणों में फ्लैग मार्च किया।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी मछली शहर अतर सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति या की संदिग्ध मिलती है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।
इस अवसर पर थाना प्रभारी सदानंद राय, उप निरीक्षक दिनेश कुमार, उपनिरीक्षक कमलेश कुमार वर्मा, कांस्टेबल ओपी मिश्रा व गया प्रसाद यादव समेत सीआरपीएफ के जवान मौजूद रहे।