विधायक डा0 रागिनी सोनकर द्वारा अयोजित रोज़ा इफ्तार पार्टी,होली मिलन समारोह कार्यक्रम संपन्न

विधायक डा0 रागिनी सोनकर द्वारा अयोजित रोज़ा इफ्तार पार्टी,होली मिलन समारोह कार्यक्रम संपन्न
पूर्व विधायक कैलाश सोनकर ने सभी कार्यकर्ताओ को दी मुबारक बाद
जनपद जौनपुर के मछलीशहर विधानसभा अंतर्गत पंडित सभापति इंटर कॉलेज उतराई अरुवावा के प्रांगण में आज भव्य रूप से रोज़ा इफ्तार पार्टी,होली मिलन समारोह का आयोजन मछलीशहर की विधायक डॉ रागिनी सोनकर द्वारा किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में हजारों की संख्या दूर दराज से समाजवादी पार्टी के समर्थक कार्यकर्ताओ ने शिरकत किया।
विधायक रागिनी सोनकर ने इफ्तार पार्टी में लोगों संग इफ्तार भी किया और समस्त कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर होली की बधाई दी।
साथ में विधायक के पिता पूर्व विधायक कैलाश सोनकर ने कार्यक्रम में उपस्थित सपाइयों को होली मिलन समारोह, इफ्तार पार्टी की बधाई दी।
उक्त कार्यक्रम में चेयरमैन प्रतिनिधि महमूद आलम ने विधायक रागिनी सोनकर से अपने टीम संग मुलाकात कर होली मिलन समारोह, इफ्तार पार्टी की बधाई दी, और वहां पर उपस्थित समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को प्रतिनिधि महमूद ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया ।
इसी कड़ी में मछलीशहर नगर के उपस्थित सपा समर्थकों ने भी विधायक रागिनी को बधाई दी । इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष लाल बहादुर,पूर्व जिलाध्यक्ष राजनारायन बिन्द ,
पूर्व प्रमुख अभिमन्यु यादव,श्याम जी यादव प्रधान, भारत यादव जिला पंचायत सदस्य,पूर्व प्रमुख अशोक यादव, मछलीशहर विधानसभा अध्यक्ष सूर्यभान, डॉक्टर तेज बहादुर यादव, जियाउद्दीन अंसारी, इज़हार खान,बबलू राईन,आरिफ अंसारी,राशिद खान, डा हस्सान सभासद, मुन्ना सभासद,कौसर रब्बानी ,शेरू सभासद, इसरार खान, अप्पू अंसारी,अज़मत आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट हाफ़िज़ नियामत पत्रकार