विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर तहसील परिसर में एसडीएम नेहा मिश्रा ने किया वृक्षारोपण
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर तहसील परिसर में एसडीएम नेहा मिश्रा ने किया वृक्षारोपण
रिपोर्ट-पंकज रॉय
जौनपुर।केराकत तहसील परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को एसडीएम केराकत नेहा मिश्रा ने तहसील परिसर में पौधरोपण किया गया। इस दौरान पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए लोगो को शपथ भी दिलाई गई।
एसडीएम नेहा मिश्रा ने लोगों संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि पौधरोपण करने के साथ- साथ वृक्षों की रक्षा करना भी हम लोगो का परम कर्तव्य बनता है। पौधरोपण से ज्यादा उन्हें सुरक्षित रखना महत्वपूर्ण है।
इसलिए लगाए गए पौधों की नियमित रूप से देखरेख करते रहे। जिससे यह वृक्ष सुरक्षित रहे। उनके द्वारा तहसील परिसर में आम, जामुन, नीम के कुल 21 पौधे लगाए गए।
उन्होंने कहा की अभी और भी ज्यादा संख्या में वृक्षारोपण होता रहेगा।
इस दौरान एसडीएम नेहा मिश्रा के साथ तहसीलदार महेंद्र बहादुर, नायब तहसीलदार अमित सरोज, वीरेंद्र यादव, हुसैन अहमद आदि मौजूद रहे।