व्यवसाई का बेटा अवनीश बना डिप्टी एसपी , क्षेत्र में ख़ुशी की लहर,बधाई देने वालो का लगा ताता
व्यवसाई का बेटा अवनीश बना डिप्टी एसपी , क्षेत्र में ख़ुशी की लहर,बधाई देने वालो का लगा ताता
वाराणसी । जनपद के जंसा क्षेत्र के बरनी गांव निवासी उमेश सिंह के पुत्र अवनीश सिंह 24 वर्ष 2021 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग पंजाब यूनिवर्सिटी से क्वालीफाई करने के बाद यूपीपीसीएस की तैयारी शुरू की। इन्होंने सेकंड अटेम्प्ट में यूपीपीसीएस 2023 क्वालीफाई किया। अवनीश ने अपनी शिक्षा दीक्षा अपने बड़े पिता दिनेश सिंह की देख—रेख में किया।
अवनीश इस सफलता का श्रेय अपने गुरु, माता-पिता को दिया। इनका पूरे प्रदेश में डिप्टी एसपी के रूप में फोर्थ रैंक है। इनका मूल निवास स्थान जंसा के बरनी (सपेहटा) हाथी बाजार वाराणसी है। यह बचपन से ही अपनी पढ़ाई अपने माता-पिता के साथ गाजियाबाद में रहकर किया। इनके पिता एक व्यवसाई होते हुए भी अपने बच्चों की पूरी तैयारी करवाई। अवनीश के गांव आने की खबर मिलते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। भाजपा के पूर्व जिला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष पंकज सिंह, पूर्व प्रधान विजय सिंह, पवन मिश्रा, तारकनाथ पांडेय, मनोज सिंह, चित्रसेन सिंह, ऋषिकेश सिंह, नीरज सिंह, विनीत सिंह, आनंद पांडेय, सुशील पांडेय, संतोष सिंह, सुनील उपाध्याय सहित सैकड़ों लोगों ने बधाई दिया।