शहर में निकलें तो देखें लें… कई स्थानों पर रूट डायवर्जन, दोपहर12 बजे से परिवर्तित रहेगा यातायात

शहर में निकलें तो देखें लें… कई स्थानों पर रूट डायवर्जन, दोपहर12 बजे से परिवर्तित रहेगा यातायात

रिपोर्ट-मोहम्मद अरसद
जौनपुर। आगामी त्यौहार धनतेरस / दीपावली के दृष्टिगत बाजार में खरीदारी हेतु भीड़ का दबाव अत्यधिक बढ़ जाता है । जिससे आवागमन बाधित होने लगता है व जाम की स्थिति पैदा हो जाती है, इसके बचाव हेतु निम्नलिखित मार्गों पर 10 नवंबर को दोपहर 12:00 बजे से चार पहिया, कामर्शियल वाहन तीन पहिया ऑटो व रिक्शा को जनहित में निर्णय लेकर प्रतिबंधित किया जाता है ।

प्रतिबंधित रुट:-

1. जेसीज से ओलन्दगंज की तरफ जाने वाले वाहन ।
2. पालिटेक्निक चौराहा से ओलन्दगंज की तरफ जाने वाले ।
3. मछलीशहर पड़ाव से किशन काफी के तरफ जाने वाले ।
4. बदलापुर पड़ाव बैरियर से ओलन्दगंज के तरफ जाने वाले ।
5. नक्खास तिराहा (सद्भावना) से ओलन्दगंज के तरफ जाने वाले ।
6. सुतरहट्टी तिराहे से कोतवाली के तरफ जाने वाले ।
7. चाँद मेडिकल तिराहे से कोतवाली की तरफ जाने वाले ।
8. अशोक टाकिज तिराहा (सद्भावना) से चहारसू के तरफ जाने वाले ।

वैकल्पिक पार्किंग स्थल:-
1. बदलापुर पड़ाव V-मार्ट के सामने सेंटर पार्किंग।
2. सद्भावना पुल किला के पीछे रोड के किनारे।
3. अशोक टॉकीज के आगे किला के तरफ जाने वाली रोड पर किला साइड में।

नोटः-भंडारी, सुतरहट्टी, अटाला, किला, अशोक टाकिज, सद्भावना पुल, नक्खास तिराहा, जोगियापुर का रास्ता पूर्व की भांति चलेगा ।*

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update