जानिए क्या प्लाटिंग के नाम पर हजारों लोगों से अरबों रुपये हड़पने वाले शाइन सिटी के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस सबसे बड़ी कार्रवाई करने जा रही है। कैंट थाने में दर्ज गैंगस्टर एक्ट में पुलिस शाइन सिटी के एमडी राशिद नसीम की संपत्तियां जब्त करेगी।
जब इसके लिए पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने आदेश जारी किया है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि लखनऊ और प्रयागराज जनपद में इसकी 18.15 करोड़ की संपत्ति चिह्नित है। दोनों जनपदों के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया गया है।
अब लखनऊ में बक्शी तहसील में कुल 10 प्लाट, मोहनलालगंज तहसील में 16 प्लाट, लखनऊ शहर के महानगर थाना और सुशांत गोल्फ सिटी में दो फ्लैट, प्रयागराज के बारा तहसील में 81 प्लाट चिह्नित किये गये हैं। ये सभी संपत्तियां जब्त की जाएंगी। पुलिस आयुक्त ने बताया कि इन सभी संपत्तियों की जब्तीकरण एक साथ की जाएगी। ताकि एक बड़ा संदेश दिया जा सके। जब्तीकरण की कार्रवाई के लिए स्पेशल टीम गठित की गई है।