शार्ट सर्किट से कपड़े की दुकान व गोदाम में लगी भीषण आग, आग से करीब 60 से 70 लाख रुपए के कपड़े जलकर हुए राख

शार्ट सर्किट से कपड़े की दुकान व गोदाम में लगी भीषण आग,

आग से करीब 60 से 70 लाख रुपए के कपड़े जलकर हुए राख

सूचना पर पहुंची अग्निशमन एवं पुलिस विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी

यूपी।जनपद महराजगंज के नौतनवा वार्ड नंबर 22 नानक नगर में दो कपड़े की दुकान एवम् गोदाम में भीषण आग लग गई जिसकी खबर दुकानदार को सुबह 4:00 बजे के लगभग विजय गुप्ता नामक बगलगीर ने दुकानदार को दिया।
भारत नेपाल के अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे नौतनवां कस्बे में दो दुकानों में भीषण आग लग गई है जिसमें रखें लाखों रुपए के कपड़े जलकर राख हो गए हैं। जहां दुकानदार ने अपने वर्जन में 50-60 से 70 लाख के बीच का नुकसान होने का जानकारी पत्रकारों को दिया वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी आभा सिंह ने पत्रकारों को कुल लगभग रुपया 20 लाख के नुकसान का जानकारी दिया।

बताया जा रहा है कि दुकान मालिक शाम को दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह के करीब 4 बजे दुकानों से आग की लपटें निकलने लगीं जिसकी सूचना कपड़े की दुकानदार को दुकान के बगलगीर विजय नामक व्यक्ति ने दिया। जिसे देखकर लोगों ने शोर मचाया, देखते ही देखते दुकान धू-धू कर जलने लगा। बाद में इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दिया गया। मौके पर पहुंची अग्निशमन व पुलिस कर्मियों ने बड़े ही मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि लोगों के समझ में नहीं आया कि क्या करें। दुकानदार के परिजनों एवं आसपास के लोगों ने सर्वप्रथम बाल्टी से पानी भर भर के आग के ऊपर काबू पाने की कोशिश की जो नाकामयाब रही, चारों तरफ भगदड़ मच गई। लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। लोगों को लगा कि पटाखे की वजह से आग लगी है। आग पूरे मोहल्ले में न फैल जाए इस वजह से लोग अपने बचाव में जुट गए। इसी बीच पुलिस ने अग्निशमन को सूचना दी।थोड़ी ही देर में नेपाल और भारत से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटे में मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। नानक नगर वार्ड नम्बर 22 सूरत साड़ी सेन्टर और गौरव साड़ी सेन्टर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान मालिक रूपेश अग्रवाल ने बताया कि लगभग 60 से 70 लाख का नुकसान हुआ है।त्यौहार की वजह से पूरा दुकान कपड़ों से भरा था। इस नुकसान से पूरा परिवार सदमे में है। नेपाल के इलाका प्रहरी कार्यालय बेलहिया नेपाल के इंचार्ज कृष्ण कुमार विष्ट ने बताया कि सूचना मिलते ही नेपाल से दमकल की गाड़ी भेजी गई है। वहीं मौके पर पहुंची सीओ आभा सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update