शिवसेना ने गुलाब चंद्र दुबे पर जताया बड़ा विश्वास
महाराष्ट्र राज्य के उत्तर भारतीय संगठन अध्यक्ष पद की सौंपी गई अहम जिम्मेदारी
समर्थकों में खुशी की लहर, जौनपुर के मूल निवासी पर गर्व की अनुभूति
महाराष्ट्र/जौनपुर।
शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) ने संगठन को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए गुलाब चंद्र दुबे को उत्तर भारतीय संगठन अध्यक्ष (महाराष्ट्र राज्य) के रूप में नियुक्त किया है। पार्टी के इस फैसले के बाद महाराष्ट्र से लेकर उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले तक बधाइयों का सिलसिला लगातार जारी है।
गुलाब चंद्र दुबे, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के नगर पंचायत रामपुर मई के निवासी हैं, लंबे समय से महाराष्ट्र में रहकर शिवसेना की विचारधारा, नीति और संगठन के विस्तार के लिए सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं। वे वर्तमान में शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद पर भी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
“यह सम्मान मेरी जिम्मेदारी और बढ़ाता है”—गुलाब दुबे
अपनी नियुक्ति के बाद गुलाब दुबे ने भावुकता और विनम्रता के साथ शिवसेना नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा—
“यह सम्मान मेरे लिए प्रेरणा और गौरव का विषय है। मैं हिंदुहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बाळासाहेब ठाकरे की प्रेरणा, धर्मवीर आनंद दिघे साहेब के आशीर्वाद तथा आदरणीय उपमुख्यमंत्री मा. श्री एकनाथजी शिंदे साहेब सहित पूरे शिवसेना नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। शिवसेना परिवार ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, उसे मैं पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाऊँगा। जय हिंद! जय महाराष्ट्र!”
गांव और समर्थकों में खुशी की लहर
जैसे ही यह जानकारी सामने आई कि गुलाब दुबे को उत्तर भारतीय संगठन अध्यक्ष की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है, समर्थकों और शुभचिंतकों में उत्साह की लहर दौड़ गई।
फोन कॉल, मैसेज और सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया। वहीं जौनपुर के रामपुर मई गांव में भी लोगों ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और मिठाइयाँ बाँटकर खुशी मनाई।
उत्तर भारतीयों के सशक्त प्रतिनिधि के रूप में देखी जा रही भूमिका
गुलाब दुबे की नई नियुक्ति को महाराष्ट्र में निवासरत उत्तर भारतीय समुदाय के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि उनकी नेतृत्व क्षमता और अनुभव संगठन को नई ऊर्जा प्रदान करेंगे तथा उत्तर भारतीयों की भागीदारी और आवाज को और प्रभावशाली ढंग से आगे बढ़ाया जाएगा।


