शेयर बाजार में दिग्गज कंपनियों के साथ-साथ छोटी कंपनियों के शेयर ने भी पिछले कुछ सालों में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है.
मुंबई. शेयर बाजार में दिग्गज कंपनियों के साथ-साथ छोटी कंपनियों के शेयर ने भी पिछले कुछ सालों में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. एनबीएफसी सेक्टर की Elcid Investment ने पिछले 5 वर्षों में शेयर भाव के मुकाबले बड़ा डिविडेंड (लाभांश) देकर इन्वेस्टर को खुश किया है. 2 रुपये की कीमत वाले इस शेयर ने हाल ही में 15 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है. बड़ी बात है कि यह कंपनी लगातार 5 वर्षों से निवेशकों को डिविडेंड देती आ रही है.
शेयर का भाव फिलहाल 2.31 रुपये है. वहीं इसका लाइफ टाइम हाई 17 रुपये है. हालांकि इस स्टॉक में ट्रेड काफी कम देखने को मिलता है. कंपनी का शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो कुल 2 लाख शेयर में से डेढ़ लाख स्टॉक प्रोमोटर के पास है. इस कंपनी की स्थापना 1981 में हुई. कंपनी का आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, Elcid Investment कंपनी शेयर और म्युचूल फंड में निवेश करती है. कंपनी की दो सब्सिडियरी कंपनियां हैं जिनमें मुराहर इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड शामिल हैं.
इस कंपनी के शेयर की कीमत का पिछले 5 वर्षों का ट्रेंड देखें तो डिविडेंड प्राइस एक्स-डेट के भाव से काफी ज्यादा होती है. आज यह स्टॉक 2.31 रुपये पर खुला है. वहीं सोमवार को यह शेयर 2.20 पर बंद हुआ था. आज इस शेयर में वॉल्यूम 1 करोड़ 70 लाख के करीब है. बता दें कि एनबीएफसी सेक्टर की कंपनियों ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों की मोटी कमाई कराई है. इनमें बजाज फाइनेंस, मूथूट फाइनेंस, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस समेत कई कंपनियां शामिल हैं.