शोकसभा करते अपराध निरोधक कमेटी के पदाधिकारी स्वर कोकिला,भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर शोक, युगों युगों तक याद किये जायेंगे ओमकार नाथ शास्त्री जी – राजेश सिंह
Report – Manoj Kumar Singh
जलालपुर – जिला मन्त्री ओमकार नाथ शाष्त्री के आकस्मिक निधन पर कस्बा स्थित अपराध निरोधक कमेटी के कार्यालय पर रतन मौर्या की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया । जिसमे शास्त्री जी को श्रद्धांजलि दी गयी और 2 मिनट का मौन रखा गया । कमेटी अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि शास्त्री जी युगों युगों तक याद किये जायेंगे । इस अवसर पर डॉ बालकृष्ण, भुल्लन भारती ,सुरेश सरोज, मीरु अहमद , दिलबहार, मुंगना, अजय चौरसिया, अनिता, अर्जुन, विशाल, रोहित, आदि लोग मौजूद रहे।
त्रिलोचन महादेव बाजार निवासी भोजपुरी फिल्म अभिनेता चन्दन सेठ ने बताया कि स्वर कोकिला,’भारत रत्न’ आदरणीया लता मंगेशकर जी का निधन अत्यंत दुःखद और कला जगत की अपूरणीय क्षति है।चन्दन ने कहा कि भारत में संगीत का एक युग समाप्त हुआ।उनकी विरासत हमेशा जिंदा रहेगी।लता जी हमारे दिलों में वो जगह रखती हैं जो कोई और नही ले सकता।उनके गीतों ने दुनिया के लाखों दिलों को छुआ।उनकी आवाज़ हमेशा हमारे दिलों पर राज करेंगी।आने वाली पीढ़ी हमेशा उन्हे याद करेगी।चन्दन ने कहा उनके योगदान को शब्दों में पिरो नही सकते।उनकी आवाज़ प्रशंसको के दिलों में हमेशा गुजती रहेगी।