श्रीमद् भागवत कथा वाचक अंकुश जी महाराज जौनपुर में प्रसिद्धि पाए कथा में प्रतिदिन 2000 लोग शामिल
जौनपुर – मछली शहर विधानसभा के बरसठी ब्लॉक के खरगापुर गांव में पंडित रमेश शुक्ल के पिता अमरनाथ शुक्ला केवला देवी को सातवें दिन कथा का रसपान कराया एक से बढ़कर एक पुराणों की बातें बताई और कृष्ण लीला सुनाया और ब्रज की होली खेल करके इतिहास रच दिया और सुदामा को बेहद विश्व का धनी व्यक्ति बताया उन्होंने कहा की गरीब तो वह होता है जो दिन रात पैसा कमाने के बाद भी पैसा की लालच में तमाम क्रियाकलाप करके करोड़ों कमाता है लेकिन सुदामा जैसा विश्व प्रसिद्ध मन का धनी जिनको पैसा नहीं प्यार चाहिए था सम्मान चाहिए था यश कीर्ति चाहिए था । सुदामा
दिल के बहुत धनी थे । पंडाल में सभी पार्टी के लोग एक से बढ़कर एक कथा श्रोता पहुंचे ।