श्रीराम जन्म सहित नारद मोहभंग की लीला हुई सम्पन्न, महाराज दशरथ ने अयोध्या वासियों में वितरण किये उपहार, जय श्रीराम के नारे से गूंजा वातावरण

श्रीराम जन्म सहित नारद मोहभंग की लीला हुई सम्पन्न,

महाराज दशरथ ने अयोध्या वासियों में वितरण किये उपहार,

जय श्रीराम के नारे से गूंजा वातावरण

रिपोर्ट–मोहम्मद अरसद

शाहगंज(जौनपुर)गुरुवार की रात्रि श्रीराम लीला समिति के तत्वावधान में गांधी नगर कलक्टरगंज स्थित श्रीराम लीला मंच पर अगहन मास में होने वाली धनुष यज्ञ की लीला का दूसरे दिन भगवान श्रीराम सहित चारों भाइयों का बहुत ही भव्यता पूर्ण ढंग से जन्मोत्सव लीला मंचन सम्पन्न हुआ।
इस दौरान नारद जी के मोहभंग की लीला भी सम्पन्न हुआ।
भगवान श्रीराम जी के जन्म उत्सव की खुशी में महाराज दशरथ के साथ ही श्रीराम लीला अध्यक्ष ने दर्शकों को जम कर उपहार बाटे। इस दौरान गगनभेदी जय श्रीराम के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजयमान हो उठा । वही व्यास जी भूमिका में भुवनेश्वर मोदनवाल छोटू में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। संचालन आचार्य फिरतू राम यादव ने किया।
कार्यक्रम में मनोज अग्रहरि, सर्वेश चौरसिया, अर्पित जायसवाल, रजनीश मोदनवाल, सुनील जायसवाल, गिरिधारी अग्रहरि, अजय अग्रहरि, काली चरण जायसवाल, आलोक जायसवाल, अजेंद्र अग्रहरि, शिवकुमार नेता, रचित चौरसिया आदि मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update