संगठन को बूथ तक मजबूत करें माड़ियाहूं प्रभारी रीना वर्मा
संगठन को बूथ तक मजबूत करें माड़ियाहूं प्रभारी रीना वर्मा
Jaunpur News:रामनगर आज विधानसभा मडियाहू की मासिक बैठक कालेश्वर कूटी हनुमान मंदिर जमालापुर में विधान सभा अध्यक्ष सभाजीत पटेल की अध्यक्षता मे संपन्न हुई।
बैठक की मुख्य अतिथि श्रीमती रीना वर्मा प्रभारी विधानसभा मडियाहूं एवं प्रदेश सचिव (महिला उदय) उपस्थित रही।
विशिष्ट अतिथि मडियाहूं विधायक मा. डॉ.आर.सभी.पटेल उपस्थित रहे। संचालन संजय पटेल विधानसभा महासचिव ने किया। रीना वर्मा ने कहा कि सभी कार्यकर्ता गांव गांव चलकर बहन अनुप्रिया पटेल के विचारों को बताकर पार्टी में जोड़े तभी संगठन मजबूत होगा।
विधयाक ने कहा कि सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करें। बैठक में लल्लन पटेल,सुनील पटेल,राजकुमार गुप्ता,अशोक पटेल,ऋषि जायसवाल,जमील शेख,विनय पटेल,प्रमोद पटेल,बचाऊ पटेल,राधेश्याम पटेल,सर्जन पटेल,राजकुमार गुप्ता,संतोष यादव,गणेश यादव,अवध नारायण पटेल,दीपक गौड़ साहित सैकड़ो सम्मानित कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।