संजीवनी अल्पाहार रेस्टोरेंट की पहली वर्षगांठ पर दिव्यांग छात्र को डाक्टर ने दिया ट्राइसाइकिल

संजीवनी अल्पाहार रेस्टोरेंट की पहली वर्षगांठ पर दिव्यांग छात्र को डाक्टर ने दिया ट्राइसाइकिल
रिपोर्ट – मनोज कुमार सिंह | Hind24TV
जलालपुर, जौनपुर।
वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित संजीवनी अल्पाहार रेस्टोरेंट ने अपनी पहली वर्षगांठ उत्साह एवं सामाजिक सरोकार के साथ मनाई। यूनियन बैंक जलालपुर के समीप, हर्षित हेल्थ केयर की अनुषंगी इकाई के रूप में संचालित इस रेस्टोरेंट के व्यवस्थापक डॉ. आर.के. गुप्ता एवं इंजी. आर.बी. गुप्ता ने इस अवसर पर मानवीय पहल करते हुए एक सराहनीय कार्य किया।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय, भड़ेहरी के प्रधानाध्यापक हसरत हुसैन की पहल पर कक्षा 8 में पढ़ने वाले दिव्यांग छात्र दिव्यांश मिश्रा को डॉ. गुप्ता ने ट्राइसाइकिल और प्रोत्साहन राशि भेंट की। इस भावपूर्ण क्षण में छात्र के माता-पिता संदीप मिश्रा एवं रागिनी मिश्रा भी उपस्थित रहे और डॉ. गुप्ता के इस कार्य की खुले दिल से प्रशंसा की।
नवोदित कलाकारों को भी मिला मंच और सम्मान
इस समारोह में स्थानीय नवोदित कलाकारों को सम्मानित कर उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान किया गया, जिससे उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली।
मुख्य अतिथि ने की डॉ. गुप्ता की सराहना
मुख्य अतिथि इंजीनियर आर.बी. गुप्ता ने डॉ. आर.के. गुप्ता की बहुआयामी सेवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि
“डॉ. गुप्ता ने चिकित्सा के क्षेत्र में जो सेवा दी है, वही सेवा अब वे समाज को शुद्ध, पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराकर कर रहे हैं। जलालपुर जैसे अर्धविकसित क्षेत्र में शहरी सुविधाओं वाला रेस्टोरेंट खोलना एक बड़ी पहल है।”
रेस्टोरेंट की सोच को बताया प्रेरणादायी
ओमेगा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चेयरमैन व पीपीसी के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज भूषण मिश्रा ने कहा कि
“संजीवनी अल्पाहार केवल लाभ के उद्देश्य से नहीं, बल्कि क्षेत्र में गुणवत्ता पूर्ण भोजन की कमी को दूर करने के लिए शुरू किया गया। यह सोच ही इसे विशेष बनाती है।”
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिखरे सुर और हास्य के रंग
कार्यक्रम में मनीष रावत, मनीष दूबे ‘मंजुल’, उनकी सुपुत्री भजन गायिका पलक दूबे, रामजनम यादव, तथा दुर्गेश ने शानदार सांगीतिक एवं हास्य प्रस्तुतियां दीं, जिससे श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गए।
गणमान्य अतिथियों की रही गरिमामयी उपस्थिति
समारोह में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. धरणीधर दुबे, डॉ. डी.एस. पटेल, डॉ. जी.एन. यादव, डॉ. संजय सिंह, डॉ. विवेक श्रीवास्तव, डॉ. अरविंद सिंह, डॉ. आलोक यादव, डॉ. स्वाति, डॉ. डी.के. यादव, डॉ. संदीप देशमुख सहित अनेक जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।