संदिग्ध परिस्थितियों में पांच वर्षीय बालिका की मौत, परिजनों में कोहराम

संदिग्ध परिस्थितियों में पांच वर्षीय बालिका की मौत, परिजनों में कोहराम
बिजली करंट से मौत की आशंका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा
जौनपुर: रामपुर थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में मंगलवार की भोर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां संदिग्ध परिस्थितियों में पांच वर्ष की मासूम बच्ची अंशिका तिवारी की मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिलीप कुमार तिवारी व उनका परिवार रोज की तरह सुबह लगभग 4:30 बजे जागा। इसी दौरान घर में अंशिका तिवारी (पुत्री दिलीप कुमार तिवारी, उम्र 5 वर्ष) कहीं दिखाई नहीं दी। बच्ची के अचानक गायब हो जाने से परिजनों में हड़कंप मच गया और सभी ने मिलकर खोजबीन शुरू कर दी।
काफी देर तक खोजबीन के बाद भी बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद परिजनों ने रामपुर पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और गांववासियों की मदद से व्यापक स्तर पर तलाश शुरू की गई।
तलाशी के दौरान अंशिका का शव घर के अंदर ही एक तख्त (चौकी) के नीचे पड़ा मिला। परिजन तत्काल उसे पास के डॉक्टर के पास ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना स्थल की जांच के दौरान स्थानीय लोगों और पुलिस ने पाया कि जिस स्थान पर बच्ची गिरी हुई मिली, वहां एक बिजली का तार कटा हुआ था। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि अंशिका की मौत करंट लगने से हुई हो सकती है।
थाना प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक ने बताया कि, “परिजनों ने बच्ची के लापता होने की सूचना सुबह 9 बजे दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सघन तलाश के दौरान बच्ची का शव घर के अंदर चौकी के नीचे मिला। मौत के कारणों की पुष्टि के लिए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।”
फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि बच्ची की मौत करंट से हुई या इसके पीछे कोई और वजह है।