सक्षम काशी, मनोशान्तिऔर बीकाइंड इंडिया द्वारा दिव्यांगजनों हेतु की जा रही नि:स्वार्थ सेवा ही असली सेवा है – महापौर
“, सक्षम काशी, मनोशान्तिऔर बीकाइंड इंडिया द्वारा दिव्यांगजनों हेतु की जा रही नि:स्वार्थ सेवा ही असली सेवा है – महापौर
सात दिवसीय “दिव्यांग उत्थान शिविर” का शुभारंभ करते हुए काशी की महापौर श्रीमती मृदुला जायसवाल ने अपने भावपूर्ण उदबोधन में कहा कि दिव्यांगजनों के स्वावलम्बन हेतु “मनोशान्ति सक्षम काशी, और बीकाइंड इंडिया” द्वारा की जा रही नि:स्वार्थ सेवा ही असल में सच्ची सेवा है । उक्त कार्य हेतु उन्होनें अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन भी दिया ।
विशिष्ट अतिथि के तौर डॉ राकेश सिंह ने मानसिक स्वास्थ्य बहुत जरूरी इसके लिए मनोशान्ति सेंटर फॉर मेंटल हेल्थकेयर का कार्य बहुत ही सराहनीय है।
काशी प्रान्त के अध्यक्ष डॉ कुलदीप सिंह के द्वारा तीनो संस्थानों” के कार्यों का विवरण प्रस्तुत किये जाने के पश्चात महापौर ने सराहना करते हुए उक्त बातें कहीं । संचालन कर रहे उपाध्यक्ष नारायण सिंह व महिला प्रमुख व क्लीनिकल सायकोलोजिस्ट डॉ शिवांगी श्रीवास्तव ने बी-काइंड व मनोशान्ति सेन्टर फ़ॉर मेन्टल हेल्थकेयर के सहयोग से सात दिवसीय शिवर के द्वारा दिव्यांगजनों के शारीरिक, मानसिक व आर्थिक स्वावलम्ब