सड़क चौड़ीकरण में बाधा बन रहे भवनों पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर,भारी विरोध के बीच टूटा लोगों का आशियाना
सड़क चौड़ीकरण में बाधा बन रहे भवनों पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर,भारी विरोध के बीच टूटा लोगों का आशियाना
वाराणसी। पांडेयपुर चौराहे से रिंग रोड तक सड़क चौड़ीकरण में बाधा बन रहे भवनों को जिला प्रशासन ने भारी विरोध के बीच तोड़ दिया। अपना आशियाना टूटता देख कई महिलाएं बुलडोजर के सामने आ गई। महिला पुलिस के हटाने पर सड़क पर लेट गई लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनीं और उन्हें किनारे कर दिया। उसके साथ ही बुलडोजर गरजता रहा।
यही हाल, अन्य सड़कों पर भी रहा। भारी फोर्स की मौजूदगी में अवैध निर्माण तोड़ने के साथ कार्यदायी संस्था मलबा हटाती रही। पांच मार्च तक जिला प्रशासन को सभी छह सड़कों के चौड़ीकरण में बाधा बन रहे और चिह्नित भवनों को तोड़कर लोक निर्माण विभाग को खाली स्थान देना है जिससे परियोजना समय पर पूरी हो सके।
हाईवे और रिंग रोड से आने वाली छह सड़कों के चौड़ीकरण को लेकर करीब डेढ़ वर्ष से काम चल रहा है। राजस्व कर्मियों के सहयोग से लोक निर्माण विभाग अवैध निर्माण चिह्नित करने के साथ वैध निर्माण और जमीन का मुआवजा बांट रहा है लेकिन ज्यादातर लोगों के पास अपनी जमीन का रिकार्ड नहीं है या वे लोक निर्माण विभाग को नहीं दे पा रहे हैं जिससे मुआवजा देने की कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पा रही है।