सपा नेता आरिफ अंसारी ने गरीब बच्चों को कापी, कलम, झंडा वितरित कर मनाया गणतंत्र दिवस
सपा नेता आरिफ अंसारी ने गरीब बच्चों को कापी, कलम, झंडा वितरित कर मनाया गणतंत्र दिवस
रिपोर्ट-हाफिज नियामत
जौनपुर।मछलीशहर स्थानीय नगर से सटे कुड़िया गांव के झुग्गी बस्तियों में जाकर सपा नेता आरिफ अंसारी और उनकी टीम द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर गरीब बच्चों को कापी, कलम, झंडा वितरित कर मनाया गणतंत्र दिवस।
सपाइयो ने गणतंत्र दिवस पर अनोखी पहल की
गरीब बच्चों से झंडावंदन कराया, उन्हें तिरंगा , कापी कलम वितरित कर गणतंत्र दिवस मनाया बच्चों को मिठाइयां बांटी।।। इस मौके पर, अबुजैद अंसारी, तौहीद अंसारी, अंसारी नदीम, अप्पू अंसारी, तबरेज खान आदि लोग उपस्थित रहे।।