सपा नेता सिराजुद्दीन सिद्दीकी के जनाज़े में उमड़ा जनसैलाब, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
— खेतासराय (जौनपुर)
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और युवजन सभा के पूर्व प्रदेश सचिव सिराजुद्दीन सिद्दीकी के निधन से पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई। गुरुवार को नगर स्थित उनके पुश्तैनी कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया। उनके अंतिम संस्कार में जनसैलाब उमड़ पड़ा। पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।
जनाज़े से पहले सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने पार्टी का ध्वज ओढ़ाकर उन्हें अंतिम सलामी दी। इस दौरान “सिराजुद्दीन अमर रहें” और “समाजवाद ज़िंदाबाद” के नारे गूंजते रहे।
पार्टी और प्रदेश में शोक की लहर
49 वर्षीय सिराजुद्दीन सिद्दीकी का बुधवार को लखनऊ में इलाज के दौरान निधन हो गया था। उनके निधन की खबर लगते ही खेतासराय समेत पूरे जिले में शोक की लहर फैल गई। पार्टी कार्यालयों पर झंडे आधे झुका दिए गए और श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की गईं।
सिराजुद्दीन तीन दशकों से समाजवादी पार्टी के सक्रिय नेता रहे। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले सिराजुद्दीन युवजन सभा में प्रदेश सचिव पद पर रहते हुए पार्टी संगठन को मज़बूत करने में अहम भूमिका निभा चुके थे। बताया जाता है कि जब भी अखिलेश यादव जौनपुर आते थे, सिराजुद्दीन उनके सबसे निकट रहते थे। पिछली विधानसभा चुनाव से पहले जब सपा की रथ यात्रा जिले में पहुँची थी, तब अखिलेश यादव ने उन्हें अपने रथ में साथ बिठाया था।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, सिराजुद्दीन ने सदर विधानसभा से टिकट के लिए आवेदन भी किया था। सपा सरकार के दौरान उन्हें सुरक्षा गार्ड (गनर) भी प्रदान किए गए थे। उनकी पूर्व मुख्यमंत्री से सीधी दूरभाष पर बातचीत होती रहती थी।
श्रद्धांजलि देने उमड़े लोग
उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए खेतासराय स्थित आवास पर रखा गया, जहाँ सुबह से ही लोगों का तांता लगा रहा। दोपहर में कारी जलालुद्दीन की इमामत में जनाज़े की नमाज़ अदा की गई। इसके बाद उन्हें उनके पुश्तैनी कब्रिस्तान में दफनाया गया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री दीपचंद सोनकर, राकेश मौर्य, ऋषि यादव, आरिफ हबीब, वीरेंद्र यादव, हिसामुद्दीन शाह, पूनम मौर्य, रुख़सार अहमद, सरफ़राज अहमद, फिरोज अहमद, वसीम अहमद, सैयद उरूज़, साकिब ख़ान, दीपक विश्वकर्मा, राजकुमार बिंद, अशोक यादव (जमदहा) सहित बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
शोक संदेश
अखिलेश यादव सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा — “सिराजुद्दीन सिद्दीकी जी का निधन समाजवादी परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके समाजवादी मूल्यों के प्रति समर्पण को हमेशा याद रखा जाएगा।”
जनसैलाब में शामिल लोगों की आंखें नम थीं और हर कोई यही कह रहा था — “सिराज भाई जैसे मिलनसार और ईमानदार नेता बहुत कम होते हैं।”

