समाजवादी पार्टी का सबसे बडा नेता हमारा बूथ पर है जो समाजवादी पार्टी को वोट दिलाने और अपना बूथ जिताने का काम करता है-लालजी वर्मा

जौनपुर । समाजवादी पार्टी के 73लोकसभा जौनपुर, 74लोकसभा मछलीशहर,के बूथ गठन हेतु हिन्दी भवन मे आयोजित कार्यकर्ता बैठक के मुख्य अतिथि बूथ गठन प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव,विधायक लालजी वर्मा ने बैठक को संम्बोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का सबसे बडा नेता हमारा बूथ पर है जो समाजवादी पार्टी को वोट दिलाने और अपना बूथ जिताने का काम करता है

और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का निर्देश है हमारे बूथों के कार्यकर्ता का सम्मान हमारे लिए सर्वप्रिय है और जो नेता उनका सम्मान नहीं करेगा उसे कभी सम्मान नहीं मिलेगा कहा आप ही लोगों के बदौलत ही इस देश से भाजपा सरकार उखाड़ फेकने का काम किया जायेगा

कहा भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। हर वर्ग के साथ अन्याय हो रहा है। भ्रष्टाचार चरम पर है। पुलिस फर्जी एनकांउन्टर करती है
लालजी वर्मा ने कहा भाजपा सरकार ने महंगाई, बेरोजगारी बढ़ायी है। कानून व्यवस्था ध्वस्त है। बिजली महंगी कर दी है। गैस सिलेण्डर महंगे हो गये हैं।

सरकार के पास जनता से जुड़े मुद्दों का कोई जवाब नहीं है। भाजपा सरकार महंगाई, बेरोजगारी और उसके मित्र उद्योगपतियों ने देश का जो पैसा डुबोया है, उस पर बहस नहीं करना चाहती है।

कहा कि भाजपा संविधान का गला घोट रही है
वर्मा ने कहा कि अब 2024 का चुनाव देख कर वोट के लिए भाजपा सरकार शिलान्यास कर रही है। केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार ने अब तक 17 बजट प्रस्तुत किये हैं लेकिन आम जनता की आर्थिक स्थिति में सुधार होने के बजाय और दयनीय होती जा रही है।

भाजपा सरकार इसका कोई जवाब नहीं दे सकती है। यह लोकतंत्र के लिए खतरा है।


जिलाध्यक्ष डां अवधनाथ पाल ने कहा बूथ स्तर तक का गठन समाजवादी पार्टी हर जाति धर्म के लोगों को साथ जोड़ कर चलना ही समाजवादी पार्टी का लक्ष्य है हमारे बूथों नेताओं का सम्मान ही हमारी प्रथम प्राथमिकता है बैठक में मुख्य रूप से विधायक पंकज पटेल,पूर्व विधायक लंलन प्रसाद यादव,शैलेंद्र यादव ललई,लालबहादुर यादव,श्री राम यादव,

राजनरायन बिन्द अरशद खान, सुषमा पटेल,दीपचंद्र सोनकर,कैलाश सोनकर, बिरजू राम,राजबहादुर यादव, यशवता यादव, राकेश मौर्या श्याम बहादुर पाल, राहुल त्रिपाठी,राजन यादव राजेंद्र टाईगर,श्रवण जयसवाल पूनम मौर्या,राजेश यादव,दीपचंद राम विवेक रंजन,श्याम नरायण बिन्द,

भानु प्रताप मौर्या, शिवजीत यादव निरज पहलवान,सोचनराम विश्कर्मा, राजमूर्ति सरोज रमेश साहनी कमालुद्दीन,
साजिद ,इर्शाद,अलमाश,अली मंजर डेजी, दिनेश फौजी अनील फौजी, मालती निषाद,शबनम नाज सोनी, तारा त्रिपाठी, मनोज मौर्या, बाबा यादव, आदि संचालन जिलामहाचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया ।।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update