समाजसेवी इसरार ने बेटी की जन्म दिन पर रोजेदारों को कराया इफ्तार
समाजसेवी इसरार ने बेटी की जन्म दिन पर रोजेदारों को कराया इफ्तार
रोज़ा इफ्तार पार्टी में सैकड़ों रोजेदार हुए शामिल नमाज़ पढ़ कर मांगी दुवा
मछलीशहर : नगर में मंगलवार को पांचवे रोजे के दिन पुराने जीजीआईसी स्कूल के प्रांगण में आज शाम को रोजेदारों को रोज़ा इफ्तार कराया गया ।
यह इफ्तार समाजसेवी इसरार खान ने अपनी बेटी के जन्मदिवस के अवसर पर इफ्तार पार्टी का आयोजन धूम धाम से किया जिसमे सैकड़ों रोजेदार लोगो ने शिरकत कर इफ्तार पार्टी का लुत्फ उठाया।
रोजा इफ्तार में सैकड़ों रोजेदार शामिल हुए एक साथ बैठकर खजूर फल बिरयानी मैंगो जूस ,से रोजेदारों ने इफ्तार किया। और बगल की मस्जिद में जाकर नमाज अदा कर दुआ मांगी ।
इस मौके पर कई हुफ्फाज के साथ साथ चेयरमैन प्रतिनिधि महमूद आलम, हस्सान सभासद, मास्टर शब्बीर शमसी, साजिद इकबाल, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट हाफ़िज़ नियामत पत्रकार