समाज को सही दिशा देने में शिक्षकों की भूमिका अहम- सीमा द्विवेदी

समाज को सही दिशा देने में शिक्षकों की भूमिका अहम- सीमा द्विवेदी

सिटी पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मचाया धमाल

पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा , सांसद सीमा द्विवेदी व एमएलसी बृजेश सिंह भी पहुचे

रिपोर्ट-विक्की कुमार गुप्ता

मुंगराबादशाहपुरlनगर के कटरा स्थित सिटी पब्लिक स्कूल मे वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गयाl जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक व देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुति दीlकार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा भी पहूंचे।

कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी,पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा व विद्यालय के डायरेक्टर आलोक गुप्ता ने संयुक्त रूप से सरस्वती पूजन दीप प्रज्वलित कर कियाl

मुख्य अतिथि सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि शिक्षा ही सामाजिक परिवर्तन का एकमात्र तंत्र है। समाज को सही दिशा देने में शिक्षकों की भूमिका काफी अहम होती है।

शिक्षक समाज को बदलने की ताकत रखता है।उन्होंने बेटियों की शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि बेटियां दोकुल को रोशन करती हैं ।

पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ अजय पाल शर्मा ने कहा कि महापुरुषों के आदर्श, गुणों, शिक्षा, सिद्धांतों को जीवन में उतारने की जरूरत है। महापुरुषों के जीवन से हमें जीवन जीने की कला कला सिखाती हैl

उनके विचारों से प्रत्येक समस्या का समाधान मिलता है।एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं।

हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है।

वेदिका गुप्ता, निष्ठा, दीक्षा, कृतिका, करिश्मा ,महक, आयुषी, कशिश, आयुष, ओम ,वैभव ,शगुन, दिव्यांशी ,आर्य, शिवम, मयंक ,शुभम व अभिषेक ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, कव्वाली, फनी ,डांस ,काराटे, मिशन मंगल ,होली सॉन्ग ,गणेश वंदना, रक्त चरित्र, बम बम भोले ,हिंदू मुस्लिम , आर्मी शेरशाह ,दुर्गा स्तुति, कवि सम्मेलन ,लेजी डांस, लुंगी डांस, सोलो सांग, चंदा चमके, फनी गर्ल्स डांस आदि की बेहतरीन प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों को मन्त्र मुग्ध कर दिया।

पवन कुमार , नेहा सिंह, अभिषेक तिवारी, कमलेश मिश्रा व रंजीत गुप्ता ने कोरियोग्राफर की भूमिका निभाईl प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता पिंटू व सह डायरेक्टर पूजा गुप्ता ने मुख्य अतिथि सांसद सीमा द्विवेदी पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा, एमएलसी बृजेश सिंह, हौसला प्रसाद पाठक,

प्रभात जी व अर्चना शुक्ला आदि को अंगवस्त्रम वास्तविक चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य रमेश मिश्रा ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह फंटू तथा संचालन सोनाक्षी सिंह, आकांक्षा एवं अभिषेक तिवारी वेदिका गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया lइस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष हौसला प्रसाद पाठक,

थाना प्रभारी विवेक तिवारी, थाना प्रभारी शाहगंज सदानंद राय, थाना प्रभारी बृजेश गुप्ता, पूर्व चेयरमैन शिव गोविंद साहू, विनय सिंह पिंटू,संतोष मिश्रा राजकुमार गुप्ता नेता,शिशिर गुप्ता, राजेश गुप्ता उमाशंकर गुप्ता राजकुमार नेता शैलेंद्र साहू,

जगदंबा जायसवाल संतोष गुप्ता रंजीत गुप्ता किरण मौर्या नेहा त्रिपाठी सीमा गुप्ता, सुभाष मिश्रा सीएल बिंद ,चंद्र कमल आदित्य गुप्ता नीरज मिश्रा मधु शुक्ला सुष्मिता पांडे मोनू महाराज राहुल सिंह व आदित्य गुप्ता आदि लोग मौजूद रहेl

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update