सांसद सीमा द्विवेदी के नेतृत्व में बिजली समस्या व बाईपास निर्माण को लेकर नितिन गडकरी से मिला प्रतिनिधिमंडल

रिपोर्ट–विक्की गुप्ता

जौनपुर/मुंगराबादशाहपुर। राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी के नेतृत्व में सर्व वैश्य समाज के प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से नई दिल्ली में मुलाकात कर बाईपास व अघोषित बिजली कटौती को लेकर ज्ञापन सौंप

  • वैश्य समाज के सलाहकार आलोक कुमार गुप्ता पिंटू व उमाशंकर गुप्ता इंजी ने ज्ञापन के माध्यम से मंत्री नितिन गडकरी को बताया कि स्थानीय रेलवे फाटक पर लगने वाले भीषण जाम की समस्या निपटाने को लेकर इटहरा से कोदहूं तक यथाशीघ्र बाईपास निर्माण की। मुंगराबादशाहपुर में प्रतिदिन सुबह से रात तक घंटो भीषण जाम में लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है।

  • कोदहूं से ईटहरा तक बाईपास का निर्माण कराया जाए, जिससे जाम से निजात मिल सके। साथ ही एक महीने से नगर में दो पाली में बिजली आपूर्ति कर दिया गया है जिसके वजह से नगर को केवल पांच से छः घंटे ही विद्युत आपूर्ति हो पा रहा है। उस दौरान कई बार विद्युत ट्रिपिंग होता रहता है और लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है।अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। जिसकी वजह से इस भीषण गर्मी में महिलाओं, बुजुर्गो और बच्चों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। उन्होंने मांग किया है कि 5 एमबीए की क्षमता का एक ट्रांसफार्मर लगवाया जाए जिसपर मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदेश के उर्जा मंत्री एके शर्मा से फोन पर बातचीत कर मसले को हल करने को कहा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update