सावन का तीसरा सोमवार आज, महादेव के जयघोष से गूंजे शिवालय (कावरिया का शिव जी के गुज )
उत्तर प्रदेश का न्यूस =
आज सावन का तीसरा सोमवार है, 20 वर्ष के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है कि इस सावन के सारे सोमवार शिवभक्तों को कुछ ना कुछ दे रहे हैं। सावन का पहला सोमवार जहां जातकों को सारी समस्याओं से मुक्ति दिलाने वाला और दूसरा बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करने वाला था वहीं
आज का सोमवार लंबी आयु और आर्थिक वैभव प्रदान करने वाला है इसलिए आज अगर शिवभक्त अपने शिव की भांग, धतूरा और शहद से पूजा करें,शिव के पूजा करने पाप कट जाता है | तो उन्हें शक्ति और लंबी उम्र के साथ-साथ आर्थिक सुख भी प्राप्त होगा।शिवपुराण और शिव चालीसा का पाठ सावन मास में शिवपुराण और शिव चालीसा का पाठ करना भी श्रेयस्कर होता है। इस महीने में सोमवार और सोलह सोमवार के व्रत शुरू करना
भी शुभ फलदायी होता है। इंसान के मार्ग की सारी रूकावटें दूर हो जाती हैं। सावन में शिव चालीसा पड़ने से सारा कष्ट कट जाता है
शिव चालीसा जरुर पड़े
शिवपुराण और शिव चालीसा का पाठ सावन मास में शिवपुराण और शिव चालीसा का पाठ करना भी श्रेयस्कर होता है। इस महीने में सोमवार और सोलह सोमवार के व्रत शुरू करना भी शुभ फलदायी होता है। इंसान के मार्ग की सारी रूकावटें दूर हो जाती हैं।
शिवपुराण और शिव चालीसा का पाठ सावन मास में शिवपुराण और शिव चालीसा का पाठ करना भी श्रेयस्कर होता है। इस महीने में सोमवार और सोलह सोमवार के व्रत शुरू करना भी शुभ फलदायी होता है। इंसान के मार्ग की सारी रूकावटें दूर हो जाती हैं
पूजा का सारा बिधिया है
केसरिया रंग मे रंगी काशी वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए देर रात से ही कई किलोमीटर भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। बाबा का दर्शन करने से पहले कांवरिया गंगा स्नान करने के लिए घाटों पर भारी संख्या में जुटे हुए हैं। आलम ये है की काशी नगरी पूरी तरह से कांवरियों के केसरिया रंग और भोले की भक्ति में रंगी हुई हैं।
भोले बाबा करते हैं बेड़ा पार आज के दिन ऐसी मान्यता मानी गई है की बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर उनका जीवन धन्य हो जाता है | जलाभिषेक किया जाता है तो भक्तों के सारे पाप नष्ट होते हैं और सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। शायद इसी आस को लिए लोग बाबा की एक झलक पाने के लिए घंटों से कतार में खड़े होकर दर्शन करने के लिए अपनी पारी का इंतजार कर रहे हैं। शिव जी का महिमा अपरमपार है ?