सिगरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 42 लाख रुपया के साथ एक बीस हजार इनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्तार
सिगरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 42 लाख रुपया के साथ एक बीस हजार इनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्तार
वाराणसी : वाराणसी के सिगरा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. इसके तहत बीस हजार रुपया इनामिया बदमाश को पकड़ा है. जिसके कब्जे से 42 लाख रुपया नगद बरामद हुआ है. जबकि दूसरा साथी भागने में सफल रहा है. दोनों बदमाश बिहार निवासी बताए जा रहे है. जो ज्वेलरी शॉप के मालिक का पैसा लेकर फरार हुए थे.
वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र स्थित सर्राफा कारोबारी नरसिंह अग्रवाल का 50 लाख रुपया बैंक जमा करने के लिए दीपक झा व हर्ष कुमार सोनी गए जो पैसा लेकर फरार हो गए. नरसिंह अग्रवाल ने बताया की ज्यादा देर होने पर जब खोजबीन शुरू किया तो मोबाइल स्विच ऑफ था. मोबाइल एवं स्कूटी घर रखकर फरार हो गया. घटना के बारे में सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो आरोपी स्कूटी एवं मोबाइल छोड़कर फरार होने की वीडियो मिला. इसके बाद नरसिंह अग्रवाल ज्वेलर्स शॉप व्यापारी द्वारा सिगरा थाना में मुकदमा पंजीकृत कराया गया.
काशी जोन डीसीपी रामसेवक गौतम ने बताया कि 20 अक्टूबर 2023 को सिगरा क्षेत्र स्थित ज्वेलरी पैलेस के दो कर्मचारी बैंक में 50 लाख रुपया जमा करने के लिए गए थे. जिनकी नियत खराब हो गई वह पैसा लेकर फरार हो गए. पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच शुरू किया. इस दौरान पुलिस ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से दीपक झा नामक कर्मचारी को 42 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया तथा एक कर्मचारी हर्ष कुमार सोनी अभी भी फरार चल रहा है जल्दी उसकी गिरफ्तारी की जाएगी. डीसीपी रामसेवक गौतम ने आगे बताया कि इन पर बीस हजार रुपए का नगद इनाम था.