एनडीए की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर बोला तीखा हमला
सिवान।
शुक्रवार को बिहार के सिवान विधानसभा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। लगातार बारिश और प्रतिकूल मौसम के बावजूद उमड़ी भारी भीड़ ने एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में माहौल को पूरी तरह चुनावी बना दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने जोशीले संबोधन में कहा कि बिहार में अब किसी भी कीमत पर खानदानी माफिया और माफियाराज की वापसी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सिवान की जनता का जो उत्साह देखने को मिल रहा है, वह इस बात का संकेत है कि अब लोग भय और आतंक की राजनीति नहीं, बल्कि विकास और सुशासन की सरकार चाहते हैं।
योगी ने कहा कि “सिवान की धरती वीरों और संतों की भूमि रही है, यहां किसी भी हाल में फिर से भय और दहशत की सत्ता नहीं बैठने दी जाएगी।” उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार का संकल्प बिहार को फिर से वैभवशाली बनाना है — “हम बिहार में चंद्रगुप्त और चाणक्य के समय जैसा स्वर्णिम युग वापस लाएंगे, जब यह भूमि शिक्षा, संस्कृति और नीति की धुरी हुआ करती थी।”
अपने भाषण के दौरान योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो लोग कभी नालंदा विश्वविद्यालय जैसे ज्ञान के प्रतीक को नष्ट करने वालों के वंशज हैं, वही आज “राजनीतिक इस्लाम की मंशा” लेकर विकास कार्यों को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि ऐसे तत्वों से सावधान रहें और बिहार के विकास, सुशासन तथा राष्ट्रीय एकता के पक्ष में मतदान करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “बिहार की धरती ने हमेशा देश को दिशा दी है। आज फिर यह समय है जब बिहार, एनडीए के नेतृत्व में विकास और गौरव के नए अध्याय की ओर बढ़ेगा।” उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने गरीबों, किसानों और युवाओं के हित में ऐतिहासिक कार्य किए हैं और अब बिहार में भी विकास की रफ्तार और तेज़ होगी।
सभा स्थल पर भारी भीड़ और जोश देखकर योगी आदित्यनाथ ने सिवान की जनता का आभार जताया और कहा कि यह जनसैलाब बिहार के परिवर्तन का स्पष्ट संकेत है।


