सुरेरी में बेखौफ चोरों ने थाना परिसर से सटे दो स्थानों पर चोरी की घटना को दिया अंजाम

सुरेरी में बेखौफ चोरों ने थाना परिसर से सटे दो स्थानों पर चोरी की घटना को दिया अंजाम।
पुलिस द्वारा क्षेत्र में रात गश्त न करने से बढ़ रही चोरी की घटनाएं।
थाना परिसर से सटे हुई चोरी की घटना से पुलिस कर्मियों की सक्रियता पर उठ रहे सवाल।
जौनपुर।सुरेरी थाना परिसर से सटे पट्टीजियाराय गांव में एक मकान व एक चाय पान की गुमटी को चोरों ने बनाया अपना निशाना, नकदी समेत मोबाइल व अन्य सामानों पर किया हांथ साफ। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जूटी ।
जानकारी के अनुसार थाना परिसर से सटे पट्टीजियाराय (कल्यानपुर) गांव निवासी अजय कुमार पुत्र मजनू राम सोमवार की रात भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए भूल बस कमरे का दरवाजा अंदर से बंद नहीं कर पाए । बीती रात चोर पीड़ित के कमरे में रखा दो मोबाइल फोन व एक लोहे का बाक्स उठा लें गये। लोहे का बॉक्स मकान स्वामी के घर से कुछ दूर पर टूटा हुआ मिला । जिसमें रखे सामान बिखरे पड़े थे। पीड़ित के माने तो बॉक्स में रखा चार हजार नगद व दो मोबाइल सेट चोर उठा ले गए । वहीं सोमवार की रात ही क्षेत्र के सरायडीह गांव निवासी पप्पू सिंह की सुरेरी थाना परिसर से महज पचास मीटर की दूरी पर रामपुर कठवतिया मार्ग के सरायडीह पावर हाउस के पास चाय पान की गुमटी है। प्रतिदिन की भांति वह अपनी दुकान बंद कर चले गए। मंगलवार की सुबह दुकान खोलने के लिए जब पहुंचे तो देखें गुमटी का ताला टूटा हुआ था। जिसे देख पप्पु सिंह हतप्रभ रह गए। पिड़ित पप्पू सिंह की माने तो गुमटी में रखा पच्चीस सौ नगद व लगभग पंद्रह हजार रुपए के समान चोर उठा लें गये। चोरी होने की सूचना पीड़ितों द्वारा 112 नंबर की पुलिस और सुरेरी थाने पर दे दी गई। सूचना पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। थाने से महज चंद दूरी पर बेखौफ चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने से जहां एक तरफ पुलिसकर्मियों की कार्यशैली पर प्रश्न उठ रहे हैं । तो वही आम जनता में चोरों के प्रति खौफ भी है। क्षेत्रीय लोगों की माने तो यदि पुलिसकर्मियों द्वारा रात्रि ग्रस्त नियमित किया जाता तो शायद चोरी की घटनाओं पर लगाम लग सकता था। इस संबंध में सुरेरी थाने के निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा ने बताया शिकायत मिली है जांच की जा रही है।