सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक के निधन से शोक की लहर
सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक के निधन से शोक की लहर
रिपोर्ट–निशांत सिंह
Jaunpur : विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रामकेवल मिश्रा का 85 की आयु में बृहस्पतिवार की दोपहर में निधन हो गया।वह वर्ष 2001 में प्राथमिक विद्यालय बामी के प्रधानाध्यापक पद से सेवानिवृत्त हुए थे और पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे।अपने सेवाकाल में उन्होंने विकास खंड मछलीशहर के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य किया।अपने सेवाकाल में ज्यादातर समय प्राथमिक विद्यालय बामी में ही सहायक अध्यापक तथा पदोन्नति के पश्चात प्रधानाध्यापक पद पर शिक्षण कार्य किया। लम्बे सेवाकाल में उन्होंने बामी, राजापुर,भुसौला,महापुर, नरसिंहपुर आदि गांवों के बच्चों को प्राथमिक विद्यालय बामी शिक्षा देने का कार्य किया। निधन की सूचना मिलते ही उनके शिष्य और ग्रामवासी उनके निज आवास पर एकत्रित हो गए। उनकी मृत्यु पर फौजदार सिंह,विरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र बहादुर सिंह, सुरेन्द्र सिंह,सियाराम तिवारी,नंद लाल मिश्रा,उमेन्द्र सिंह, शैलेंद्र सिंह,रतन सिंह, राजीव सिंह, आलोक सिंह,दुःख हरन विश्वकर्मा,विजशंकर यादव आदि ने दुःख व्यक्त किया और शोक-संतप्त परिवार को सांत्वना दी। स्वजन शाम को उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार हेतु वाराणसी के मणिकर्णिका घाट ले गए।