सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर का सुपौत्र 15 दिन बाद पंजाब में मिला, परिजनों की छलछला उठी आंखें
सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर का सुपौत्र 15 दिन बाद पंजाब में मिला, परिजनों की छलछला उठी आंखें
जौनपुर।सेवानिवृत्त उप निरीक्षक राम अधार शुक्ला कथरीपुर, गरियांव बाजार के निवासी हैं उनके तीन पुत्रों में दूसरे नंबर के पुत्र सुरेश चंद्र शुक्ला का पुत्र सौम्य शुक्ला देव जो कि अपने परिजनों के संग दिल्ली में रहता है।
17 दिन पूर्व 12 अगस्त को सुहैलदेव एक्सप्रेस से आनंद विहार टर्मिनल से जंघई जंक्शन गांव के लिए चला था 13 अगस्त को भोर में पानी लेने प्रयागराज जंक्शन पर उतरा था इतने में ट्रेन चल पड़ी थी।
दूसरे के मोबाइल से फोन करके बताया था कि सुहैलदेव एक्सप्रेस छूट गई है बुंदेलखंड एक्सप्रेस पकड़ कर आऊंगा लेकिन देव घर नहीं पहुंचा भ्रमित होकर कोई दूसरी ट्रेन पकड़ लिया था या किसी अनहोनी का शिकार हो गया था यह किसी को पता नहीं चला पूरा परिवार रिश्तेदार सब हैरान परेशान भूख प्यास सब गायब हो गई परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
संभावित हर जगह पर तलाशी ली गई तमाम स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी गई लेकिन देव का पता नहीं चल पाया परिजनों ने सब भगवान भरोसे छोड़ दिया अंततः ईश्वर की कृपा हुई देव शुक्ला ने पंजाब से रविवार रात में फोन करके अपनी मां को बताया कि मैं पंजाब के एक आश्रम में दो दिन पहले आया हूं इसके पहले मैं कहां था कैसे था यह नहीं पता।
देव के माता-पिता एवं चाचा और परिवार के लोग देव को लेने पंजाब पहुंचें और उसको लेकर आश्रम से वापस आये। परिवार के सभी सदस्यों, रिश्तेदारों, शुभ चिंतकों में छाई उदासी, कष्ट, हैरानी, परेशानी देव को देखकर दूर हो गई और सबकी आंखें अपने लाल को देखकर छलछला उठी।
देव के दादा जी एवं सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर राम अधार शुक्ला ने भगवान एवं सभी शुभ-चिंतकों का आभार प्रकट किया और बताया कि सभी ने इस दुख की घड़ी में हमारा एवं परिवार का शारीरिक मानसिक हृदय से सहयोग किया एवं मनोबल ऊंचा किया इसके लिए हम सभी लोगों के आभारी हैं।