सोयरी रामपुर में विशाल कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ,वाराणसी टीम ने उद्घाटन मुकाबले में दर्ज की शानदार जीत।
जौनपुर।मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र के सोयरी रामपुर गांव में बजरंग स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित विशाल कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ प्राथमिक विद्यालय रामपुर सोइरी के विशाल प्रांगण में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन अपना दल (एस) मड़ियाहूं विधायक डॉ. आर. के. पटेल, पार्टी जिलाध्यक्ष लालबहादुर पटेल तथा पूर्व ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य संदीप सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन अवसर पर खिलाड़ियों, आयोजकों एवं खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला।

इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन विनोद पटेल, ग्राम प्रधान अजय पटेल एवं अवधेश पटेल के नेतृत्व में किया गया। आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में छिपी खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना तथा युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना है। उद्घाटन के बाद पहला मुकाबला वाराणसी टीम और चंदवक टीम के बीच खेला गया, जिसने दर्शकों को रोमांच से भर दिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए चंदवक टीम ने निर्धारित 8 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाए। वाराणसी टीम की ओर से यशवंत मौर्य ने प्रभावी गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके और विपक्षी टीम को कम स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाराणसी टीम ने संयमित और आक्रामक बल्लेबाजी का शानदार संतुलन दिखाते हुए 6 ओवर में 3 विकेट खोकर 86 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत में वाराणसी टीम के बल्लेबाज राहुल कोबारा की अहम भूमिका रही, जिन्होंने मात्र 14 गेंदों पर सर्वाधिक 35 रन की तेजतर्रार पारी खेलकर दर्शकों की जमकर तालियां बटोरीं।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. आर. के. पटेल ने वाराणसी टीम को जीत की बधाई दी और कहा कि गांवों में इस तरह के टूर्नामेंटों में खेलने वाले बच्चे ही आगे चलकर भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में देश का नाम रोशन करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर गांव में एक खेल मैदान उपलब्ध हो, जिससे ग्रामीण युवाओं को खेल के लिए बेहतर अवसर मिल सकें और वे अपनी प्रतिभा को निखार सकें।
इस अवसर पर अपना दल (एस) के प्रदेश सचिव उदय प्रताप पटेल, जिला पंचायत सदस्य डॉ. सुनीता वर्मा, ललई सरोज, राकेश पटेल, विजय बहादुर मौर्य, सुरेश पटेल, जिला मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर पटेल, शारदा हाई-टेक नर्सरी के मालिक ओमप्रकाश पासी, चंद्रभान पटेल, सियाराम पटेल, रामचंद्र बाबा जी, सुशील पटेल, अजीत पटेल (टेंट हाउस), बचाऊ पटेल, राहुल पटेल, सोनू पटेल, रवि पटेल, जितेंद्र सरोज सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, ग्रामीण एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।


