स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत को प्रशस्ति पत्र सफाई मित्र व सफाई नायक को ईओ व चेयरमैन ने दिया

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत को प्रशस्ति पत्र सफाई मित्र व सफाई नायक को ईओ व चेयरमैन ने दिया
रिपोर्ट दीपक शुक्ला
जौनपुर । नगर पंचायत रामपुर कार्यालय परिसर में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत प्रशस्ति पत्र सफाई मित्र व सफाई नायक को अधिशासी अधिकारी चंदन सिंह गौड़ व चेयरमैन विनोद कुमार जायसवाल व साथ में मौजूद रही डीपीएम खुशबू यादव ने सम्मानित किया गया स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के बारे में सफाई मित्रों को भली बात जानकारी भी दिया गया कि आप लोगों को कैसे गीला कूड़ा और सुख कूड़ा कैसे-कैसे रखना है और स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के बारे में अपने-अपने वार्डों में जाकर सभी को जागरुक भी करिए डीपीएम खुशबू यादव ने सफाई मित्रों से उनके वार्डो में होने वाली समस्या के बारे में भी जानकारी लिया अधिशासी अधिकारी चंदन सिंह गौड़ ने कहां की आप लोग अपने नगर को साफ और सुंदर रखिए साथ मे अपने को सुरक्षित रखते हुए साफ सफाई करिए और नगर पंचायत द्वारा दिए गए सुरक्षा उपकरण पहनकर ही सफाई मित्र पहनकर साफ सफाई करें 2024 स्वच्छ सर्वेक्षण के बारे में भी लोगों को जागरुक करो रामपुर चेयरमैन विनोद कुमार जायसवाल ने कहा कि आप लोग अपने नगर पंचायत को साफ हो व सुंदर रखिए जिससे आपका यह नगर पंचायत है साफ व सुंदर दिखे साथ में अपने को भी सुरक्षा करीए के उपस्थित रहे वरिष्ठ लिपिक मनीष कुमार मिश्रा सभासद इरफान अन्सारी सभासद सुभाष चंद्र जायसवाल सभासद शिव आसरे पटेल कंप्यूटर ऑपरेटर राजा बाबू विश्वकर्मा आनंद जायसवाल विपिन दुबे राम आसरे अंशु जायसवाल अभिनव तिवारी मनीष शुक्ला सुजीत गुप्ता संजय गौतम विरेन्द्र पटेल अमित चौरसिया अरविंद गौतम सत्य विश्वकर्मा सुशील साहिल सोनू विश्वकर्मा बृजेश विश्वकर्मा रविंद्र विश्वकर्मा आदि लोगों उपस्थित रहे