सड़क हादसा:यू.पी रोडवेज के फर्रुखाबाद डिपो की बस खड़े ट्रक से टकराई, चालक समेत 26 यात्री घायल

यू.पी रोडवेज के फर्रुखाबाद डिपो की बस खड़े ट्रक से टकराई, चालक समेत 26 यात्री घायल

हिन्द 24 टी. वी 19 अगस्त 2022. आज रात्रि लगभग 12:00 बजे फर्रुखाबाद से दिल्ली जा रही फर्रुखाबाद डिपो की गाड़ी संख्या यू.पी 76 K 7304 जनपद एटा के बागवाला गांव के पास एक खड़े ट्रक से टकरा गई।


जिस पर चालक अनिल भदौरिया और परिचालक कश्मीर कटियार तैनात थे, एक्सीडेंट के बाद चालक अनिल भदौरिया स्टेरिंग और हैंड ब्रेक के बीच में बुरी तरीके फस गए जिन्हें काफी मशक्कत के बाद प्रशासन और फर्रुखाबाद डिपो की दिल्ली से लौट रही बस यूपी 78 FT 8469 और यूपी 76 k 9544 के चालक परिचालक के अथक प्रयासों के बाद निकाला गया।

चालक को एटा इलाज हेतु एंबुलेंस से भेजा गया। घायल यात्रियों को भी एटा अस्पताल प्रशासन द्वारा भेजा गया।
फर्रुखाबाद-एटा मार्ग पर शुक्रवार की देर रात को बस और ट्रक में टक्कर होने से लगभग 26 लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

एटा के बागवाला थाना क्षेत्र के गांव कीलरमऊ के पास फर्रुखाबाद से आनंद विहार जा रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी जिससे रोडवेज में सवार 26 यात्री घायल हो गए।

वहीं घटना की सूचना अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाह व सीओ सिटी कालू सिंह मेडिकल कॉलेज पहुंच गए।

रोडवेज बस में सवार घायल यात्रियों की सूची

1-धीरज पुत्र सोवरन सिंह 30 वर्ष
निवासी उदयपुर थाना कुनार हरदोई
2-किशनपाल पुत्र सुरेंद्र मोहन 30 वर्ष
निवासी जहानगंज फर्रुखाबाद
3-सुनील पुत्र खुशी राम 35 वर्ष
निवासी जहानगंज फर्रुखाबाद
4-उमलेश राजपूत पुत्र राम राजपूत 21 वर्ष
निवासी दान गंज फतेहगढ़
5-वीरेंद्र यादव पुत्र हरिश्चन्द्र
निवासी मोरिया थाना हरपालपुर हरदोई
6-अतुल पुत्र रामनाथ 21 वर्ष निवासी मडैया थाना पचदेवरा हरदोई
7-रामलखन पुत्र रामबहादुर 18 वर्ष
निवासी उपरोक्त
8- बृजेश पुत्र रामनरेश 26 वर्ष निवासी पेरी गाड़िया थाना कमालगंज फर्रुखाबाद
9- संदीप पुत्र महेंद्र 19 वर्ष निवासी करणपुर थाना अरवल जिला हरदोई
10- आशीष पुत्र नरेश 17 वर्ष निवासी गदनपुर थाना शमशाबाद जिला फर्रुखाबाद
11- आकाश पुत्र रामनिवास 22 वर्ष निवासी झूसी थाना जहानगंज फर्रुखाबाद
12- आदित्य कुमार पुत्र मदन पाल सिंह 20 वर्ष निवासी इस्लाम गंज थाना अल्लाहगंज जिला शाहजहांपुर
13- राम रईस पुत्र रामप्रकाश 40 वर्ष निवासी करणपुर थाना अरवल जिला हरदोई
14- बीरबल पुत्र राजकुमार 36 वर्ष निवासी उपरोक्त
15-नीतू पुत्री सुभाष 20 वर्ष निवासी खड़िया थाना मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद
16- गुड्डी देवी पत्नी सुभाष 45 वर्ष निवासी उपरोक्त
17- रवि कुमार पुत्र श्री कृष्ण 28 वर्ष 89 सठिया थाना मऊ दरवाजा फर्रुखाबाद
18-कंचन पुत्री राजू 10 वर्ष
19-काजल पुत्री राजू 14 वर्ष
20-राजवती पत्नी राजू 35 वर्ष
21-राघव पुत्र राजू 12 वर्ष निवासी जनेया सठिया थाना मऊ दरवाजा फर्रुखाबाद
22-शिवानी पुत्री सुभाष चंद्र 13 वर्ष निवासी उपरोक्त
23- अनिल भदौरिया पुत्र श्याम सिंह 48 वर्ष निवासी अवंतीबाई नगर थाना मोहम्मदाबाद जिला फर्रुखाबाद
24- अमरदीप पुत्र बालक राम शास्त्री नगला कलार थाना मऊ दरवाजा फर्रुखाबाद
25- हैप्पी पुत्र विनोद निवासी डोरिया थाना मऊ दरवाजा फर्रुखाबाद
26- नैना पुत्री सुभाष सक्सेना 14 वर्ष निवासी सठिया थाना मोहमदाबाद फर्रुखाबाद
संवाददाता: राहुल वशिष्ठ

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update