हनुमान संजीवनी बूटी लाकर बचाई लक्ष्मण की जिंदगी

हनुमान संजीवनी बूटी लाकर बचाई लक्ष्मण की जिंदगी —-
रिपोर्ट–मनोज कुमार सिंह
जलालपुर—- क्षेत्र के प्रधानपुर गांव में शिव मंदिर के प्रांगण में शुक्रवार की रामलीला में लक्ष्मण शक्ति का मंचन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने सभी पात्रों को एवं उपस्थित सभी क्षेत्र वासियों को दशहरा की शुभकामनाएं दी । रामलीला के मंचन में आगे श्री रामचंद्र जी ने अंगद को शांति दूत बनाकर लंका में भेजो लेकिन काफी समझाने बुझाने के बाद भी रावण सीता जी को वापस करने के लिए तैयार नहीं हुआ । वह युद्ध चाहता था।
युद्ध प्रारंभ हुआ जिसमें लक्ष्मण और मेघनाथ के बीच घोर संग्राम हुआ और युद्ध के दौरान मेघनाथ ने लक्ष्मण के ऊपर शक्ति का प्रयोग किया जिससे लक्ष्मण मूर्छित होकर गिर पड़े। फिर हनुमान जी ने सुषेन वैद्य को बुला लाया सुषेन वैद्य ने बताया की लक्ष्मण के प्राण संजीवनी बूटी के द्वारा ही बचाया जा सकता है लेकिन संजीवनी बूटी सूर्योदय के पहले आना चाहिए ।तब हनुमान जी संजीवनी बूटी लेने के लिए निकल पड़े रास्ते में आने वाले समस्याओं को झेलते हुए हनुमान जी संजीवनी बूटी लेकर वापस आए और लक्ष्मण की जिंदगी बचाने में कामयाब हो गये ।
इस अवसर पर योगेश मिश्रा, विशाल सिंह, मनोज सिंह बिंदु ,तेज बहादुर सिंह, विनोद सिंह पप्पू ,मनोज सिंह, कमल सिंह , गुड्डू श्रीवास्तव ,विनोद श्रीवास्तव, गुड्डू सिंह, मुकुल सिंह, केदार सिंह ,अशोक सिंह, अमित सिंह ,भोला सिंह, दिवाकर सिंह आदि रामलीला समिति के समस्त पदाधिकारी गण सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मौजूद रहे ।