हरहुआ में मुठभेड़ के बाद तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, एक दर्जन से अधिक लूटकांडों का हुआ खुलासा

हरहुआ में मुठभेड़ के बाद तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, एक दर्जन से अधिक लूटकांडों का हुआ खुलासा
वाराणसी। थाना बड़ागांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हरहुआ के पास हुई मुठभेड़ में तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से दो बदमाशों को पैर में गोली लगने के बाद दबोचा गया, जबकि एक को मौके पर ही पकड़ लिया गया। इन अपराधियों की गिरफ्तारी से हाईवे पर हो रही ट्रक लूट की कई वारदातों का पर्दाफाश हुआ है।
सूचना पर घेराबंदी, फिर हुई मुठभेड़
गुरुवार को डेल्टा से पुलिस को सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की चार पहिया कार संदिग्ध अवस्था में हरहुआ की ओर तेजी से जा रही है। इस पर थाना बड़ागांव प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस टीम के साथ हरहुआ-कोइराजपुर अंडरपास के पास चेकिंग शुरू की। पुलिस को देखते ही संदिग्ध वाहन सर्विस लेन से होते हुए रिंग रोड की ओर भागा, जहां सड़क किनारे बालू में फंसकर रुक गया।
गाड़ी से तीन लोग उतरे, जिनमें से दो ने खेतों की ओर भागते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में दोनों को पैरों में गोली लगी। तीसरे आरोपी को वहीं से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान और खुलासा
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई:
- मोहम्मद गुफरान (30), निवासी कसेरुआ, थाना रानीगंज, प्रतापगढ़
- दीपक सिंह (25), निवासी मेहदौंरी, थाना रानीगंज, प्रतापगढ़
- तौकीर (28), निवासी चमरुद्दीन शुक्लान, थाना लीलापुर, प्रतापगढ़
अभियुक्तों ने बताया कि वे ट्रकों को टारगेट बनाकर लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। खास तौर पर बाहरी राज्यों की गाड़ियों को निशाना बनाते थे क्योंकि ऐसे मामलों में शिकायत दर्ज कराना मुश्किल होता है। हाल ही में थाना जंसा क्षेत्र में हुई ट्रक लूट में भी इनकी संलिप्तता पाई गई है। उस घटना में लूटा गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है।
गिरफ्तारी के समय बरामद सामान:
- एक होंडा सिटी कार (घटनाओं में प्रयुक्त)
- दो तमंचा व खोखा कारतूस
- लूटा गया मोबाइल फोन
अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास
- मोहम्मद गुफरान पर प्रयागराज, आजमगढ़, बुलंदशहर, बस्ती, हमीरपुर, अमेठी, प्रतापगढ़, जौनपुर सहित कई जनपदों में 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, गैंगस्टर एक्ट और एंटी पावर थेफ़्ट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।
- दीपक सिंह पर प्रयागराज, अयोध्या और जौनपुर में छह से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
- तौकीर के खिलाफ अभी तक कोई आपराधिक इतिहास नहीं पाया गया है, लेकिन उसकी पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है।
पुलिस का बयान
गोमती ज़ोन के पुलिस उपायुक्त ने बताया कि “गिरफ्तार अपराधी पेशेवर लुटेरे हैं। इनकी गिरफ्तारी से हाईवे पर हो रही लूट की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट समेत अन्य धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।”
पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है और अन्य जनपदों से इनके आपराधिक इतिहास की पुष्टि की जा रही है।