हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व बहन ने भाई की कलाई पर बांधी राखी

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व
बहन ने भाई की कलाई पर बांधी राखी
रिपोर्ट-विक्की गुप्ता
मुंगराबादशाहपुर।भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व शनिवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के साथ ही उनकी दीर्घायु की कामना की। वहीं, भाइयों ने भी बहनों को उपहार देने के साथ ही उन्हें रक्षा का वचन दिया।
रक्षाबंधन पर्व क्षेत्र में सुबह से ही राखी बांधने का सिलसिला शुरू हो गया। रक्षा बंधन पर्व को लेकर बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दिया। उधर गुरुकुल पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने शिक्षकों और साथियों को राखी बांधी। इस दौरान बच्चों ने राखी बनाने की कला भी सीखी और अपने हाथों से बनाए गए राखी को अपने प्रियजनों को भेंट की। विद्यालय के प्रबंधक विशंभर दुबे ने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक है।