हाफ़िज़ अबुलकाहिर साहब ने तरावीह में क़ुरआन किया मुक्कमल
हाफ़िज़ अबुलकाहिर साहब ने तरावीह में क़ुरआन किया मुक्कमल
तरावीह में क़ुरआन मुकम्मल होने पर हुई महफिल
मछलीशहर :नगर के मोहल्ला खानजादा वार्ड स्थित भैय्या टेलर वाली मस्जिद में 15 रमजान पर तरावीह में कुरान मुकम्मल हुआ। इस मौके पर एक महफिल का आयोजन हुआ।
जिसमे बयान करते हुए मौलाना जलालुद्दीन साहब ने रमजान और कुरान की बरकत, तरावीह और नमाज के मुताल्लिक,अल्लाह व उसके रसूल के हुक्म के बारे दीन की रौशनी में बयान किया और दुआ की।
बताते चलें कि हाफ़िज़ अबुलकाहिर ,तालिब इल्म मदरसा जामिया सिद्दीकिया सिराजुल उलूम द्वारा आज 15वे रमज़ान पर तरावीह में क़ुरआन मुकम्मल किया ।
इस मुबारक मौके पर मस्जिद के जिम्मेदार लोगो द्वारा सभी लोगो मिठाई तक्सीम किया गया बिरयानी भी खिलाया गया।इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट हाफ़िज़ नियामत पत्रकार