हाफिज कैफ ने तरावीह की नमाज में कुरान को किया मुकम्मल
हाफिज कैफ ने तरावीह की नमाज में कुरान को किया मुकम्मल
मस्जिदों को आबाद करना हम सबकी जिम्मेदारी:हाफिज अतीक
जौनपुर मछलीशहर:स्थानीय नगर के मोहल्ला सादीकगंज उत्तरी वार्ड बादशाहपुर चौराहा थाने के बगल स्थित मस्जिद में 9रमज़ान , पहला अशरा को तरावीह की नमाज में हाफिज मोहम्मद कैफ पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी ग्राम पंचायत पहाड़पुर मछलीशहर जौनपुर ने कुरान को मुकम्मल किया ।
इसी क्रम में समाजसेवी तारिक खान और उनकी टीम ने हाफिज कैफ की गुलपोशी कर सम्मानित किया।। इसी क्रम में हाफिज अतीक मदरसा अरबिया जामिउल उलूम द्वारा रमजान के फजीलत को बताया गया ।
और पूरे मुल्क में अमन चैन के लिए दुआ मांगी। तारिक खान और उनकी टीम द्वारा तरावीह मुकम्मल पर सभी नमाजियों को मिठाई भी तक्सीम किया गया।
इस मौके पर हिदायत हाशमी,इकबाल कुरैशी,नौशाद अंसारी बिसाता,शमश शाह,डाक्टर सिद्दीकी,बाबू अंसारी,अख्तर इकबाल,बब्लू कुरैशी,बादशाह हाशमी,शेरू राइन,
राहिल, हारून कुरैशी आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट हाफ़िज़ नियामत