सिनेमा इस पूरे साल एक जबरदस्त हिट फिल्म का इंतजार कर रहा है. फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही हैं और दर्शक उन्हें लगातार रिजेक्ट किए जा रहे हैं. लेकिन बॉलीवुड के निराशा भरे इस दौर में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ‘ब्रह्मास्त्र’ ने पहले ही वीकेंड छप्पर फाड़ कमाई की है. शुक्रवार को रिलीज हुई निर्देशक आयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र’ ने भारत में तीन दिनों में 120 करोड़ की कमाई की है. लेकिन इस फिल्म की कमाई के इन जादूई आंकड़ों को बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ‘फेक’ बताया है. सिर्फ कंगना ही नहीं, कई लोग इसे गलत बता रहे हैं.
400 करोड़ से ज्यादा के बजट से बनी ब्रह्मास्त्र भारतीय दर्शकों को दुनिया में ले जाती है. इस फिल्म की रिलीज से पहले ही ‘बायकॉट ब्रह्मास्त्र’ का काफी शोरगुल हुआ है. लेकिन इसकी कमाई ने तहलका मचा दिया है. दरअसल ‘ब्रह्मास्त्र’ की सफलता ‘बेजान पड़े बॉलीवुड’ में जान फूंकने में का काम कर रही है. इसलिए हंसल मेहता, स्वरा भास्कर जैसे कई सितारे भी इस फिल्म की कमाई पर काफी खुश हैं.
लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के नाम पर नंबरों की इस हेरा-फेरी के पीछे वजह कुछ और ही है. दरअसल पूरे देश में और वेस्ट में फिल्म की कमाई देखने का तरीका अलग-अलग है. यही वजह है कि एक ही तरह की कमाई के भी अलग-अलग आंकड़े दर्शकों के सामने आ रहे हैं. कंगना रनौत ने आरोप लगाया है कि मेकर्स नेट इनकम बताने के बजाए लोगों को ग्रॉस कलेक्शन बता रहे हैं. क्या है नेट और ग्रॉस कलेक्शन में अंतर
ग्रॉस कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किसी फिल्म की पूरी कमाई को दर्शता है. ये वो कमाई है, जो किसी फिल्म की टिकट बेचने से कुल कमाई जाती है. वहीं दूसरी तरफ नेट कलेक्शन का मतलब होता है वह कमाई जो पूरी कमाई से टैक्स हटाने के बाद यानी मनोरंजन टैक्स, सर्विस टैक्स आदि हटाने के बाद आंकी जाती है. नेट कमाई, ग्रॉस से हमेशा कम होती है. इसमें पेच ये है कि अलग-अलग राज्य में फिल्म के रिलीज होने पर टैक्स की दर अलग-अलग होने की वजह से उनकी नेट कमाई में अंतर होती है,
भले ही उनकी ग्रॉस एक जैसी हो. नेट और ग्रॉस कलेक्शन के अलावा, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ों में एक और चीज होती है और वह है ‘डिस्ट्रीब्यूटर्स शेयर.’ यानी डिस्ट्रीब्यूटरों का हिस्सा. ये सिनेमाघरों के रेंटल चार्ज नेट कलेक्शन से हटाने के बाद तय होता है.
अब अगर आप समझना चाहते हैं तो वीकेंड पर ब्रह्मास्त्र ने पूरी दुनिया में 225 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की है. आपको बता दें कि बॉलीवुड में फिल्मों की अक्सर ‘नेट कलेक्शन’ ही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के तौर पर दिखाया जाता है. जबकि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ग्रॉस कलेक्शन दिखाया जाता है. यूएस में भी फिल्मों की कमाई उनकी ग्रॉस कलेक्शन ही होती है. तो अब आप समझे क्या है ‘ब्रह्मास्त्र’ के खेल का असली फंडा