हेल्प एण्ड हेल्थ फाउंडेशन ने खोला महिलाओं को रोजगार देने का कार्य, सिलाई – कढ़ाई व मेहंदी को रचकर रोजगार कर सकेंगी महिलाऐं -वली मोहम्मद अंसारी
हेल्प एण्ड हेल्थ फाउंडेशन ने खोला महिलाओं को
रोजगार देने का कार्य,
सिलाई – कढ़ाई व मेहंदी को रचकर रोजगार कर सकेंगी महिलाऐं —वली मोहम्मद अंसारी
रिपोर्ट-राजकुमार
जौनपुर/ मडि़याहूं । नेवढ़िया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सितमसराय बाजार में हेल्प एण्ड हेल्थ फाउंडेशन के बैनर तले जिले के सितमसराय बाजार शिक्षित व वे रोजगार महिलाओं को अपने हुनर के बल पर हेल्प एण्ड हेल्थ फाउंडेशन ने सिलाई- कढ़ाई से लेकर अब वे रोजगार महिलाऐं मेंहदी रचकर अपने हुनर को दिखाते हुए अपने जीवन यापन को सुधारेगी । जिससे उनके परिवार का भरण पोषण हो सके ।
आपको बताते चलें कि यह एक अच्छी पहल लोगों को बेरोजगारी को दूर करने के लिए हेल्प एण्ड हेल्थ फाउंडेशन ने उठाया है। इस कार्यक्रम के अवसर पर हेल्प एण्ड हेल्थ फाउंडेशन के पदाधिकारियों में वली मोहम्मद अंसारी ने सितमसराय बाजार में इस संस्था का उद्घाटन किये। जिनमें संस्था के पदाधिकारियों में अशफाक अंसारी, महताब, अब्दुल अजीज, इजहार सुरेन्द्र धनुषकार, राहुल सिंह गुड्डू सिंह खान,रंजन सिंह, कंचन सिंह, के साथ- साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।