होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम, सामाजिक कुरीतियों व बेटियों की शिक्षा पर दिया गया बल, सर्व समाज होली मिलन समारोह में उड़े रंग व गुलाल
होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम,
सामाजिक कुरीतियों व बेटियों की शिक्षा पर दिया गया बल,
सर्व समाज होली मिलन समारोह में उड़े रंग व गुलाल
रिपोर्ट-विक्की कुमार गुप्ता
मुंगरा बादशाहपुर। कस्बे के गोला मंडी साहबगंज में सर्व वैश्य समाज द्वारा द्वितीय होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।शाम सात बजे से शुरू हुआ कार्यक्रम देर रात तक चला।
इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। सर्व वैश्य समाज के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सिटी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता एवं अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान प्रबंधक आलोक गुप्ता ने कहां कि होली आपसी द्वेष और अहंकार मिटाने वाला त्यौहार है।वैश्य समाज को एक सूत्र में पिरोने की जरूरत है। वक्ताओं ने सर्व वैश्य समाज को संगठित होने की बात कही।
युवा डांस एकेडमी के डायरेक्टर पवन कुमार के निर्देशन में गणेश वंदना, हनुमान चालीसा व काला चश्मा सॉन्ग पर नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मां सरस्वती मुंगरा बादशाहपुर जागरण टीम के आर्यन व मुस्कान द्वारा राधा कृष्ण झांकी व फूलों की होली नृत्य प्रस्तुत कर वाहवाही बटोरी। पुलवामा कांड नाटक दृश्य व याद आए हमारी तो रोना नहीं ..देश भक्ति गीत देख लोग देश भक्ति भावना में डूब गए।
विशिष्ट प्रतिभा सम्मान में सीतापुर की डिप्टी जेलर विजय लक्ष्मी साहू व जिला सेवायोजन अधिकारी मिर्जापुर ओम जी गुप्ता सहित परिजनों को कार्यक्रम संयोजक राजकुमार नेता , सभासद आलोक गुप्ता, पूर्व चेयरमैन कपिल मुनि गुप्त, आर्किटेक्ट उमाशंकर गुप्ता व जगदंबा जायसवाल ने संयुक्त रूप से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
समाज की नन्हे-मुन्ने बच्चों में पीहू, आर्य, अन्या, सौम्या, संध्या, अनन्या, राघवेंद्र जायसवाल, सिद्धि ,लक्ष्मी,समृद्धि ,सुहानी ,रोली, परी,आरवी,जूही व प्रियल आदि ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति को लेकर मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सर्व वैश्य समाज में जायसवाल ,मोदनवाल, केसरवानी, भोज्यवाल, ऊमरवैश्य , साहू, चौरसिया, महिला मंडल व युजन समाज के अध्यक्ष व पदाधिकारियों सहित राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल मुनि व आंचलिक मंत्री आलोक ऊमरवैश्य (पिंटू) को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में दिवंगत पत्रकार राम कुमार जायसवाल को उपस्थित सर्व वैश्य समाज के लोगों ने श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के संयोजक व संचालक राजकुमार नेता ने आए हुए अतिथियों को रंग व गुलाल लगाकर आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर पूजा ऊमरवैश्य, सीमा ऊमरवैश्य, प्रिया , सभासद दीपा जायसवाल,सुमन जायसवाल,विजेंद्र जायसवाल, जगदंबा, सौरभ जायसवाल, नागेंद्र प्रसाद मोदनवाल, उमाशंकर गुप्ता गौरव जायसवाल, रंजीत गुप्ता,
राजकुमार ऊमरवैश्य, आलोक गुप्ता पिंटू, राजीव, संतोष गुप्ता, विश्वामित्र, कृष्ण गोपाल राजकुमार काजू, शैलेंद्र साहू उमाशंकर चौरसिया, सूर्य लाल, हरिओम केसरी, विपिन गुप्ता अंकित जायसवाल शिवम मोदनवाल दीपचंद साहू अभिषेक व सिद्धार्थ ऊमरवैश्य आदि लोग मौजूद रहे।