जौनपुर।जलालपुर रेहारी गाँव के लोग दो विधायक चुनते है
रेहारी गाँव के लोग दो विधायक चुनते है
मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट
जलालपुर । क्षेत्र के रेहारी गाँव के मतदाता दो विधायक का चयन करते है जबकी रेहारी के प्रधान एक ही होते है
परसीमन के आधार पर ऐसा बंटवारा हुआ है कि जलालपुर ब्लॉक के एक गाँव के मतदाता दो विधानसभा जफराबाद व केराकत के विधायक चुनने में अपने मतदान का प्रयोग करते है ।
ऐसा कम ही मिलता है जब एक गाँव मतदाता दो विधायक का चुनाव करते हो । इस गाँव के लोग बड़े भाग्यशाली है ।