जौनपुर।तारगहना मार्ग पर अंडर पास बनवाने की मांग उठी डीआरएम के दौरे के दौरान ग्रामीणों ने उन्हें सौपा ज्ञापन
तारगहना मार्ग पर अंडर पास बनवाने की मांग उठी
डीआरएम के दौरे के दौरान ग्रामीणों ने उन्हें सौपा ज्ञापन
जौनपुर-शाहगंज मार्ग पर स्तिथ खेतासराय रेलवे स्टेशन पर चल रहे दोहरीकरण और अन्य परियोजनाओं का निरीक्षण करने आए डीआरएम एसके सप्रा के सामने आउटर के दक्षिण तरफ़ तारगहना मार्ग पर अंडर पास बनवाने की मांग उठी ।
लोगों ने उन्हें बताया कि इस मार्ग पर चौदह गांव के लोग किसी तरह ट्रैक पार कर बाज़ार में प्रवेश करते है, उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
डीआरएम मंगलवार को विशेष सैलून से खेतासराय स्टेशन पहुँचे, यहाँ करीब पाँच मिनट तक रुके।चल रहे दोहरीकरण, प्लेटफार्म पर ब्रिज समेत अन्य परियोजनाओ का बारीकी से निरीक्षण किया। तारगहना गांव के ग्राम प्रधान मंगला प्रसाद बिंद के नेतृत्व में एक दर्जन ग्रामीणों ने मांगो से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा।
प्रधान मंगला ने बताया कि तारगहना गांव रेलवे लाइन से सटा है, यहाँ एक दर्जन गांव का सम्पर्क मार्ग है। ग्रामीण समेत स्कूल में पढ़ने वाले छात्र गंतव्य तक जाते रहते है, हमेशा खतरा बना रहता है। चूंकि दोहरीकरण का कार्य चल रहा है।अगर रेल प्रशासन अंडर पास की व्यस्था कर दे तो आवागमन शुलभ हो जाएगा।
इस मौके पर आरपीएफ प्रभारी अनूप सिन्हा, स्टेशन अधीक्षक समेत तमाम मातहत खड़े रहे।