जौनपुर।रामपुर के जमालापुर में प्याज लदी ट्रक डिवाइडर से टकराया, ट्रक पलटी चालक खलाशी जख्मी
जौनपुर।प्याज लदी ट्रक डिवाइडर से टकराया, ट्रक पलटी चालक खलाशी जख्मी
जौनपुर।रामपुर थाना क्षेत्र के जमालापुर चौकी के सामने बाबतपुर तिराहे पर बने डिवाइडर से प्याज लदी ट्रक टकरा जाने से भोर में ट्रक पलट गई।
ट्रक पलटने से ट्रक के चालक व खलासी को चोटें आई हैं लेकिन बाल-बाल बच गए हैं।
प्रयागराज मुट्ठीगंज निवासी बबलू सिंह का ट्रक नासिक से 30 टन प्याज लादकर प्रयागराज निवासी चालक के साथ खलासी मोहम्मद शहादत बलिया के लिए जा रहे थे।
रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जमालापुर चौकी के सामने बाबतपुर तिराहे के पास शनिवार की भोर 4:00 बजे पहुंचे थे तभी चालक इरशाद को नींद की झपकी आ गई।
बाबतपुर तिराहे पर बनी डिवाइडर को चालक नहीं देख सका जिसके कारण ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
ट्रक पलटने से तेज आवाज के कारण आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे तो चालक ट्रक के अंदर बने केबिन में खलासी के साथ फंसा हुआ था।
किसी तरह दोनों को ग्रामीणों ने बाहर निकाला। चालक व खलासी बाल बाल बचे थे। लेकिन उन्हें मामूली चोटें आई थी। ट्रक के अंदर से चालक व खलासी को निकालकर एक डॉक्टर के पास ले गए।
जहां पर पट्टी मलहम के बाद उन्हें चोटों से राहत मिली। चालक इरशाद के सिर और खलासी के पैर एवं सिर में चोट आई थी।
चालक इरशाद ने बताया कि भोर का वक्त था जिसके कारण हमें नींद आ गई और डिवाइडर को देख नहीं पाया और अगला चक्का डिवाइडर पर चढ़ गया जिसके कारण हमारी ट्रक पलट गई।