गाजीपुर: 30 मार्च को हुई राहुल कुशवाहा की हत्या का हुआ पर्दाफाश
पिछले 30 मार्च को हुई राहुल कुशवाहा की हत्या का हुआ पर्दाफाश
Riport- बृजेश जायसवाल
खबर गाजीपुर से जहा पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के द्वारा अपराध एवम् अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन में दिनांक 1 अप्रैल को चेकिंग के दौरान मुखविर की सूचना के आधार पर
थाना हाजा पर पंजीकृत धारा 302 भादव के वांछित अभियुक्तगण, बनी पाण्डेय पुत्र सदानन्द पाण्डेय निवासी पश्चिम मुहल्ला वार्ड न0 4 कस्बा जंगीपुर थाना जंगीपुर गाजीपुर ,गोलू गुप्ता उर्फ अमित कुमार पुत्र स्व0 अनिल कुमार गुप्ता निवासी सरस्वतीनगर पुरानी गल्ला मण्डी कस्बा जंगीपुर थाना जंगीपुर गाजीपुर को देवकठिया पेट्रोल पम्प के पास से समय 05.30 बजे थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह मय हमराही व स्वाट टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त बनी पाण्डेय ने अपने बयान में बताया कि मैं व मृतक राहुल कुशवाहा दोनो आपस में मित्र थे। राहुल कुशवाहा कि बहन की शादी में मैंने 17000 रू0 उधार दिया था।
उसके बाद मै जेल चला गया तथा जेल से राहुल को जेल में मिलने व 17000 रू0 वापस करने के लिए संदेश भेजा था परन्तु राहुल न मुझसे मिलने आये न ही पैसा वापस किये तब मैं जेल से छुटने के बाद अपने मित्र गोलू गुप्ता उर्फ अमित कुमार दोने मिलकर योजना बनाकर राहुल कुशवाहा कि ईट से कुचलकर हत्या कर दी थी,